Harish Rawat News : ‘गांव-गांव शहर-शहर हरदा’ गाने पर जमकर नाचे कांग्रेस नेता हरीश रावत

Harish Rawat News: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand election 2022) में कांग्रेस नेता हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार प्रसार के बीच कांग्रेस नेता हरीश रावत का डांस वीडियो (Harish Rawat Dance) सामने आया है जिसमें वह जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं। हाल में ही वह लालकुआं ( Lalkuan Assembly Constituency) के इंदिरा नगर में एक शादी समारोह में पहुंचे। यहां हरीश रावत ने जमकर ठुमके लगाए। सोशल मीडिया पर हरीश रावत का डांस वीडियो (Harish Rawat Dance Video) तेजी से वायरल हो रहा है। देखिए कांग्रेस नेता हरीश रावत का डांस वीडियो।

Harish Rawat Dance Video

इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर हरीश रावत लगातार प्रसार प्रचार में व्यस्त नजर आ रहे हैं। कभी किसी इंटरव्यू तो कभी किसी रैले को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। अब डीजे पर हरदा गाने यानी हरीश रावत थिरकते नजर आए। हरीशश राव के साथ उनके समर्थक भी जमकर डांस करते दिखे। फिलहाल ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Uttarakhand Election 2022

हरीश रावत का डांस वीडियो बिंदुखत्ता इंदिरा नगर में इंदर सिंह फर्स्वाण के पुत्र दीपक सिंह फर्स्वाण की शादी समारोह की पार्टी का बताया जा रहा है। हरीश रावत को पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल को शादी समारोह में निमंत्रण मिला था और वह इस दौरान वह डीजे पर ‘गांव-गांव शहर-शहर हरदा’ गाने पर जमकर नाचते नजर आए।

Harish Rawat Election 2022

बता दें तमाम उठा पठक के बीच हरीश रावत ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में लालकुआं विधानसभा सीट से पर्चा बरा है। इससे पहले वह रामनगर की सीट से लटते नजर आए हैं। हाल में ही भारतीय जनता पार्टी पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा था कि प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर और अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है।

यह भी पढ़ें :

Uttrakhand News : बर्फबारी में अनियंत्रित हुई जीप से जान बचाने के लिए फौजी ने लगाई छलांग, पत्थर से टकराकर हुई मौत

Harish Rawat News : हरीश रावत ने हाथ में बल्ला थामें अनोखे अंदाज में दी BJP को चुनौती, देखें वीडियो

Uttarakhand News : चमोली से बड़ी खबर, खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत

Uttarakhand Police : उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह मुस्तैद, 6.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की नशीले पदार्थ किए जब्त

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *