Uttarakhand Police : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Election 2022) के लिए वोटिंग 14 फ़रवरी को होनी है। ऐसे राज्य में आचार संहिता लागू है। ऐसे में राज्य पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) की मुस्तैदी के चलते अब तक पुलिस ने क़रीब 6.5 करोड़ रुपये से अधिक के नशीली चीजें और अवैध शराब ज़ब्त की है। इसके साथ पुलिस ने राज्य में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए कई अपराधियों को जेल में बंद किया है तो कुछ को ज़िले से बाहर किया हुआ है।
Uttarakhand Police की ताबड़तोड़ कार्रवाई
उत्तराखंड पुलिस चुनावों (Uttarakhand Election police) के देखते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अवैध हथियार, आपराधिक और गैस्ट्रोपॉड एक्ट के तहत कई सारे गुंडों पर ग़ैरज़मानती कार्रवाई की है। उत्तराखंड में आचार संहिता 9 जनवरी से लागू की है। तब से लेकर अब तक उत्तराखंड पुलिस राज्य में करीब 174 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके साथ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत करीब 161 मुकदमे दर्ज किए गए।
निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु उत्तरकाशी पुलिस व पैरामिलिट्री मुस्तैद। बैरियरों पर सघन चैकिंग लगातार जारी।#election #UttarakhandPolice pic.twitter.com/8YoPnwijH7
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@SP_Uttarkashi) February 1, 2022
करोड़ों के नशीले पदार्थ किए जब्त
उत्तराखंड पुलिस ने अब तक राज्य से क़रीब 283 किलो से अधिक के नशीले पदार्थ जब्त किए है। इनकी कीमत 4 करोड़ 40 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। चेकिंग के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने अब तक करीब 30,594 लीटर से अधिक अवैध शराब भी अपने क़ब्ज़े में ली है। इसके साथ ही पुलिस ने करीब 2 करोड़ 15 लाख 35 हजार 860 रुपये की नकदी भी बरामद की है।
आरोपियों की खैर नहीं
चुनाव आचार संहिता के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने एक करोड़ 57 लाख 81 हजार 941 रुपये की शराब ज़ब्त की है। पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में 851 मुकदमे दर्ज किए हैं। इसके साथ 878 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने राज्य में अब तक कुल वांटेड 771 अपराधियों में से 450 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 500 अपराधियों का गुंडा एक्ट के तहत चालान किया गया है।
चुनावों को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 110 के तहत अब तक कुल 1106 मामले दर्ज कर किए हैं। इसके साथ ही 1106 अभियुक्तों के चालान भी काटे गए हैं। उत्तराखंड पुलिस ने निर्वाचन आयोग के आदेश पर अभी तक 56,773 लाइसेंस धारकों में से 47,361 लोगों ने अपने हथियार जमा करा दिए हैं। पुलिस ने अभी तक 1275 गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें –
Uttarakhand School News : उत्तराखंड में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र