Uttarakhand news : उत्तराखंड में मौसम ने अचानक बदलाव ले लिया है। गुरुवार से उत्तराखंड (Uttarakhand snowfall) में कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। ऊंचाई वाले इलाके बर्फ की चादर से ढंके नजर आ रहे हैं। इस बीच एक दुखद खबर ये सामने आ रही हैं कि बर्फबारी (Uttarakhand rainfall) के चलते असम राइफल्स के एक जवान की मौत हो गई है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र (Uttarakhand Gangolihat News) में ये दर्दनाक हादसा हुआ जहां भारी बर्फबारी की वजह से भारतीय सेना के जवान ने जान गंवा दी।
Gangolighat News
गंगोलीहाट क्षेत्र में बर्फ में एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में 52 वर्षीय हीरा सिंह जो कि असम राइफल्स के जवान थे, उनकी मौत हो गई है। पूजा पाताल भुवनेश्वर क्षेत्र के रावल खेत के रहने वाले हीरा सिंह गांव में आयोजित पूजा के लिए घर आए थे। इस बीच बर्फबारी की वजह से हुए हादसे में उनकी मौत हो गई। इस घटना में चार अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Pithoragarh News
बताया जा रहा है कि सिरतौला बैंड के पास बर्फ से ढकी सड़क पर जवान की जीप अनियंत्रित हो गई और गाड़ी में सवार एक जवान की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हादसे में गाड़ी 60 मीटर नीचे जाकर दूसरे रोड पर गिरी। जवान ने खुद को बचाने के लिए जीप से कूद भी लगाई लेकिन दूसरी तरफ पत्थर से टकरा कर उनकी मौत हो गई।
हीरा सिंह को मौके पर ही अस्पताल ले जाया गया लेकिन वह डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिए गए। जवान के गांव में दुख पसरा हुआ है। पूरा गांव दुख में विचलित है।
Uttarakhand Snowfall
उत्तराखंड में यहां हो रही है बर्फबारी
गैरसैंण नगर में हिमपात हुआ। वहीं थराली में बारिश और बर्फबारी से करीब 30 से अधिक गांवों का संपर्क कट गया है। बदरी, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री में जमकर बर्फ पड़ी है।थराली के रतगांव, कोलपुड़ी, बमोटिया, हरिनगर लेटाल, गुमड़, रूईसाण, डुंग्री गांव में दो फीट बर्फ गिरी।
Uttarakhand News
Harish Rawat News : हरीश रावत ने हाथ में बल्ला थामें अनोखे अंदाज में दी BJP को चुनौती, देखें वीडियो
Uttarakhand News : चमोली से बड़ी खबर, खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत
Uttarakhand School News : उत्तराखंड में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र