Harish Rawat News : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Election 2022) के लिए 14 फ़रवरी को वोटिंग होनी है। ऐसे में BJP और कांग्रेस ने ज़ोरदार रूप से प्रचार करना शुरू कर दिया है। भाजपा ने बीते दिनों हरीश रावत (Harish Rawat) को घेरते हुए उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्टिसी (Uttarakhand Muslim University) का मुद्दा ज़ोर-शोर से उठा रही है। भाजपा के सवालों का जवाब देते हुए हरीश रावत ने मज़ेदार तरीक़े से दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
Uttarakhand Election 2022
हरीश रावत ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वे हाथ में क्रिकेट का बल्ला थामें हुए भाजपा को चुनौती दे रहे हैं। हरीश रावत ने भाजपा नेताओं और समर्थकों से कहा कि मेरी दाढ़ी और मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाली फ़ोटो शेयर कर भाजपा क्या साबित करना चाहती है। भाजपा को हमेशा चुनाव के समय ही हिंदू और मुस्लिम की याद क्यों आती है। हरीश रावत इस वीडियो में आगे कहते हैं, ‘हिंदू-मुस्लिम का खेल बंद कर दो। अगर हिम्मत है तो विकास कार्यों का खेल खेलो और बराबरी करके दिखाओ।’
Harish Rawat News :
#भाजपाइयों और भाजपा के नेताओं मुझसे बहुत खेल रहे हो, मगर तुम्हारे पास क्या #रोजगार-रोजगार का खेल नहीं है? हमसे बात करो न कि हमने रोजगार के लिए क्या किया है उत्तराखंड में? ……… #uttarakhand@BJP4UK @INCIndia @INCUttarakhand pic.twitter.com/R68wEthMMz
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) February 4, 2022
हरीश रावत इस वीडियो में यह भी कहते हैं कि भाजपा वाले मुझसे बहुत खेल रहे हो। क्या तुम्हारे पास रोजगार-रोजगार जैसा कोई खेल नहीं? अगर हमारे साथ खेल ही खेलना है तो रोजगार, महंगाई और विकास के मुद्दे पर खेल खेलो? हम आपको बताएंगे अपने शासनकाल में हमने कैसे महंगाई को कंट्रोल में रखा, कैसे लोगों की पेंशन लगवाई और कैसे किसानों और गरीबों के लिए योजनाएं चलाईं। आपने पिछले पांच सालों में कुछ नहीं किया। शिक्षा को चौपट कर दिया तो स्वास्थ्य व्यवस्था को गर्त में पहुंचा दिया।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी के नेता और समर्थक मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर काफ़ी इलज़ाम लगा रहे हैं। ख़ुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हरीश रावत पर निशाना साध चुके हैं।
यह भी पढ़ें :
Uttarakhand News : चमोली से बड़ी खबर, खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत
Akhilesh Yadav On Yogi : उत्तर प्रदेश की जनता योगी को वापस उत्तराखंड भेजेगी : अखिलेश यादव