Harish Rawat News : हरीश रावत ने हाथ में बल्ला थामें अनोखे अंदाज में दी BJP को चुनौती, देखें वीडियो

Harish Rawat News : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Election 2022) के लिए 14 फ़रवरी को वोटिंग होनी है। ऐसे में BJP और कांग्रेस ने ज़ोरदार रूप से प्रचार करना शुरू कर दिया है। भाजपा ने बीते दिनों हरीश रावत (Harish Rawat) को घेरते हुए उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्टिसी (Uttarakhand Muslim University) का मुद्दा ज़ोर-शोर से उठा रही है। भाजपा के सवालों का जवाब देते हुए हरीश रावत ने मज़ेदार तरीक़े से दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।

Uttarakhand Election 2022

हरीश रावत ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वे हाथ में क्रिकेट का बल्ला थामें हुए भाजपा को चुनौती दे रहे हैं। हरीश रावत ने भाजपा नेताओं और समर्थकों से कहा कि मेरी दाढ़ी और मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाली फ़ोटो शेयर कर भाजपा क्या साबित करना चाहती है। भाजपा को हमेशा चुनाव के समय ही हिंदू और मुस्लिम की याद क्यों आती है। हरीश रावत इस वीडियो में आगे कहते हैं, ‘हिंदू-मुस्लिम का खेल बंद कर दो। अगर हिम्मत है तो विकास कार्यों का खेल खेलो और बराबरी करके दिखाओ।’

Harish Rawat News :

हरीश रावत इस वीडियो में यह भी कहते हैं कि भाजपा वाले मुझसे बहुत खेल रहे हो। क्या तुम्हारे पास रोजगार-रोजगार जैसा कोई खेल नहीं? अगर हमारे साथ खेल ही खेलना है तो रोजगार, महंगाई और विकास के मुद्दे पर खेल खेलो? हम आपको बताएंगे अपने शासनकाल में हमने कैसे महंगाई को कंट्रोल में रखा, कैसे लोगों की पेंशन लगवाई और कैसे किसानों और गरीबों के लिए योजनाएं चलाईं। आपने पिछले पांच सालों में कुछ नहीं किया। शिक्षा को चौपट कर दिया तो स्वास्थ्य व्यवस्था को गर्त में पहुंचा दिया।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी के नेता और समर्थक मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर काफ़ी इलज़ाम लगा रहे हैं। ख़ुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हरीश रावत पर निशाना साध चुके हैं।

यह भी पढ़ें :

Uttarakhand News : चमोली से बड़ी खबर, खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत

Rahul Ghandi Uttarakhand Rally : उत्तराखंड में राहुल गांधी बोले – कोरोना महामारी में मोदी ने किसानों को बीच सड़क पर छोड़ा, कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी

Akhilesh Yadav On Yogi : उत्तर प्रदेश की जनता योगी को वापस उत्तराखंड भेजेगी : अखिलेश यादव

Covid 19 Deaths In India : देश में कोरोना से 5 लाख से ज्यादा मौतें, टॉप 3 में अमेरिका, ब्राजील और भारत

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *