uttarakhand tourism : उत्तराखंड घुमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको अब अपनी जेब ज़्यादा ढीली करनी पड़ सकती है। उत्तराखंड में कॉर्बेट नेशनल पार्ट और राजाजी टाइगर रिज़र्व, सभी नेशनल पार्क, वाइल्डलाइफ सेंचुरी में ठहरना मुश्किल होने जा रहा है। उत्तराखंड वन विभाग ने रेस्ट हाउस के किराये बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव भेजा है। वन विभाग ने अपने प्रस्ताव में किराए में 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव किया है।
वन विभाग के किराया बढ़ाने के प्रस्ताव जल्द ही सरकार को भेजा जा सकता है। सरकार की मंज़ूरी के बाद से उत्तराखंड में वन विभाग के गेस्ट हाउस, सरकारी होटल, नेशनल पार्ट, रिज़र्व पार्क में ठहरना महँगा हो जाएगा। माना जा रहा है कि नए पर्यटन सीज़न में बढ़े हुए क़ीमत लागू हो सकते हैं।
uttarakhand tourism
उत्तराखंड में कॉर्बेट और राजाजी नेशनल पार्क में हर साल बड़ी संख्या में देशभर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। उत्तराखंड के रिज़र्व पार्क और कार्बेट में जंगल के बीचोंबीच बने खूबसूरत रेस्ट हाउसों में ठहरना सस्ता पड़ता है। लेकिन क़ीमत में बढ़ोत्तरी के बाद अब पर्यटकों को पहले के मुक़ाबले ज़्यादा खर्च करना पड़ेगा।
2009 से नहीं बढ़ा किराया
वन विभाग उत्तराखंड के सभी आरक्षित क्षेत्रों में स्थित फ़ॉरेस्ट रेस्ट हाउस, कॉर्बेट और राजाजी पार्क का किराया बढ़ाने जा रहा है। उत्तराखंड में सरकारी गेस्ट हाउसों का किराया साल 2009 से नहीं बढ़ाया गया है। वन विभाग का कहना है इनकी देखभाल में पहले से ज़्यादा खर्च हो रहा है ऐसे में सरकार को किराए में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। उत्तराखंड में वन विभाग क़रीब 250 से ज़्यादा रेस्ट हाउस चलाता है।
750 से 5 हजार तक है एक दिन का किराया
उत्तराखंड स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एक हजार से पांच हजार रुपये और राजाजी टाइगर रिजर्व में 750 रुपए से 1500 रुपये प्रतिदिन का किराया है। उत्तराखंड में स्थित सरकारी गेस्ट हाउसों का किराया 250 रुपये से 1500 रुपये प्रतिदिन है।
Uttarakhand News
Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड की नई सरकार पर टिकी हैं पुलिस से लेकर उपनल कर्मियों की निगाहें