उत्तराखंड का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश एक बार फिर सुर्खियों में है। ऋषिकेश एम्स की भर्ती प्रक्रिया में हुए भष्टाचार को लेकर लगातार नई जानकारी सामने आ रही है। अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक़ ऋषिकेश एम्स में नर्सिंग संवर्ग के पदों के लिए राजस्थान के क़रीब 600 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही सबसे दिलचस्प है कि एक ही परिवार के छह लोगों को नियुक्ति भी मिली है।
AIIMS Rishikesh Recruitment Scam
एम्स ऋषिकेश पिछले दिनों सीबीआई के छापे के बाद लगातार सुखियों में है। एम्स के स्थायी कर्मचारियों की भर्ती को लेकर नई जानकारी सामने आई है। उत्तराखंड एम्स के नर्सिंग विभाग में साल 2018 से 2020 के बीच 800 पदों के लिए भर्ती हुई थी। इसमें देशभर के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हैरान करने वाली बात यह है कि 800 में से 600 अभ्यर्थी राजस्थान के हैं।
CBI कर रही जांच
एक राज्य से इतने कर्मचारियों की नियुक्ति ने भर्ती प्रकिया को सवालों के घेरे ला खड़ा किया है। इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात है कि राजस्थान के एक ही परिवार के छह लोगों का नर्सिंग पद के लिए चयन हो गया। शिकायत के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। सीबीआई ऋषिकेश एम्स की स्थायी भर्ती और उपकरण ख़रीद मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें – Uttarakhand Rishikesh AIIMS Scam : ऋषिकेश एम्म में CBI का छापा, नियुक्तियों और खरीद में धांधली की जांच शुरू
Uttarakhand news
News Source – Amar Ujala