India vs West Indies 3rd T20I 2022 : भारत ने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज़ को हराया, टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचा

India vs West Indies 3rd T20I 2022 : भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच भारत ने 17 रनों से जीत लिया है। वेस्टइंडीज़ को हरा कर भारत टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई हैं। इससे पहले भारत मेहमान टीम वेस्टइंडीज़ को 3 एक दिवसीय मैचों में भी पटकनी दे चुकी है। कोलकाता में खले तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट खोकर 184 रन बनाए। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज़्यादा 65 रनों की पारी खेली।

India vs West Indies 3rd T20I 2022

भारत के दिए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज़ की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की शुरुआत ठीक नहीं रही।

भारत की ओर से दीपक चाहर ने दो और हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। इसके साथ ही वेंकटेश अय्यर और शार्दुल ठाकुर ने भी गजब का प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट लिए। वेंकटेश्वर ने कीरोन पोलार्ड और जेसन होल्डर को आउट कर भारत की जीत पर मुहर लगा दी।

6 साल बाद भारत बना नंबर-1

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में भारत छह साल बाद पहले पायदान पर पहुंचा है। भारतीय टीम इससे पहले तीन मई 2016 को टी20 की रैंकिंग में पहले पायदान पर थी। उस वक़्त भारतीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों पर थी। विराट कोहली की कैप्टनशिप में भारतीय टीम टी-20 की रैंकिंग में पहले पायदान पर नहीं पहुंच पाई थी।

यह भी पढ़ें –

Chardham Yatra Opening Dates 2022 : केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट कब खुलेंगे, जल्द शुरू होगी उत्तराखंड चार धाम यात्रा

ICC Ranking : T20 बल्लेबाजी में KL Rahul चौथे और Virat Kohli 10वें तो ODI गेंदबाजी में Jasprit Bumrah 7वें नंबर पर

Prakash Jaiswal
Prakash Jaiswal

प्रकाश जायसवाल - द न्यूज़ स्टॉल में पॉलिटिकल एडिटर हैं। राजनीति और सोशल मीडिया में इनकी ज़बरदस्त दिलचस्पी है। देश दुनिया की ख़बरों के साथ-साथ प्रकाश क्रिकेट देखना पसंद करते हैं।

Articles: 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *