Realme 9 Pro स्मार्टफ़ोन की सेल Flipkart पर शुरू हो गई है। रियलमी का यह शानदार फ़ोन कई दमदार ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। रियलमी ने भारत में कुछ दिनों पहले ही दो स्मार्टफ़ोन – Realme 9 Pro और Realme 9 Pro Plus लॉन्च किए हैं। Realme 9 Pro स्मार्टफ़ोन मिड रेंज का स्मार्टफ़ोन है जो Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट के साथ भारतीय मार्केट में उतारा गया है। Realme 9 Pro स्मार्टफोन को दमदार कैमरा स्पेसिफ़िकेशन और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया गया है। यहां हम आपको Realme 9 Pro स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस (realme 9 pro price) बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
Realme 9 Pro Specs
- 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले
- 90Hz रिफ़्रेश रेट, रेजलूशन 1,080 X 2,400 पिक्सल
- क्वालकॉम Snapdragon 695 चिपसेट
- 64MP + 8MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप
- 16MP फ़्रंट कैमरा
- 5000mAh बैटरी
- 33W फास्ट चार्जिंग
Realme 9 Pro Specifications
Realme 9 Pro स्मार्टफोन में 6.59-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz, आसपेक्ट रेश्यो 20:9, रेजलूशन 1,080 X 2,400 पिक्सल और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.80 प्रतिशत और टच सैंप्लिंग रेट 180Hz है। इसके साथ ही रियलमी के इस फ़ोन का डिस्प्ले Corning Gorilla Glass लेयर की प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Realme 9 Pro स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट और Adreno 619 GPU दिया गया है। रियलमी के इस पोन 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। इस फ़ोन में इन डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है Realme 9 Pro स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर रन करता है।
OnePlus Nord CE 2 भारत में 23,999 रुपये की क़ीमत में हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां
कैमरा की बात करें तो Realme 9 Pro स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ उतारा गया है। रियलमी के इस फोन में 64MP मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। फ़ोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा लेंस दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
Best Smartphone Under 20000 : 20 हजार रुपये से कम में मिलने वाले 5 बेस्ट स्मार्टफोन
Cannot contain our excitement because the #realme9Pro 5G finally goes on sale today!
Starting at ₹?̶?̶,̶?̶?̶?̶ ₹15,999.
First Sale at 12 PM today.
?Additional #realme coins discounts & benefits on our official website.Know more: https://t.co/X6ZyyatfsI pic.twitter.com/qrtTuS7ATG
— realme (@realmeIndia) February 23, 2022
realme 9 pro price
Realme 9 Pro को भारत में दो वेरिएंट 6GB/128GB और 8GB/128GB में पेश किया गया है। इन दोनों वेरिएंट की क़ीमत क्रमश: 17999 रुपये और 20,999 रुपये है। रियलमी का यह फ़ोन रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक कार्ड पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।