Uttarakhand news : अस्पताल में हुई कंपाउंडर की मौत, डॉक्टर समेत छह लोगों पर हत्या का मुकदमा

Uttarakhand news : उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar news) ज़िले के काशीपुर (Kashipur news) में उत्तराखंड पुलिस ने अदालत के निर्देश पर उजाला अस्पताल (Ujala Hospital) से डॉक्टर समेत छह लोग गिरफ्तार किए हैं। अस्पताल में नवंबर 2021 में कंपाउंडर प्रदीप कुमार की मौत मामले में उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand news) ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने एक बार फिर से मामले की जांच शुरू की है।

मृतक प्रदीप के भाई ने कोर्ट में एक आवेदन पत्र देकर अपने भाई को मौत मामले की फिर से जाँच की अपील की थी। भाई ने कोर्ट को बताया कि प्रदीप कुमार पिछले 13 साल से उजाला अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर नौकरी कर रहा था। इस घटने से सात दिन पहले प्रदीप का अस्पताल के प्रबंधन और कुछ स्टाफ़ के साथ झगड़ा भी हुआ था।

Uttarakhand News

kendriya vidyalaya teacher vacancy 2022 : सरकारी नौकरी की तलाश होगी पूरी, केंद्रीय विद्यालयों के लिए निकली बंपर नौकरियां, जानें सब कुछ

uttarakhand accident news today photos : उत्तराखंड के चंपावत में बारात से लौट रही गाड़ी खाई में गिरी, दर्दनाक हादसें की तस्वीरें

प्रदीप कुमार के भाई ने बताया कि 14 नवंबर 2021 को अस्पताल ने प्रदीप की पत्नी को सूचना दी कि उसके पति की तबियत ठीक नहीं है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। जब वह अस्पताल पहुँची तो उसे प्रदीप से मिलने नहीं दिया गया और ढेड़ घंटे बाद बताया गया कि उसका मर चुका है।

Uttarakhand news, Udham Singh Nagar news, Kashipur news, ujala hospital kashipur, Uttarakhand Police, Ujala Hospital, Latest Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News in hindi, काशीपुर न्यूज, उजाला अस्पताल, उधमसिंह नगर न्यूज
उजाला अस्पताल, काशीपुर

uttarakhand electricity : बिजली का बिल कम करने के लिए UPCL की बड़ी तैयारी, लाखों उपभोक्ताओं को हर महीने मिलेगी बड़ी राहत

उन्होंने कोर्ट को यह भी बताया कि जब वह अपने पति से मिली तो प्रदीप कुमार के सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी थी और पूरा शरीर खून से लथपथ था। इतना ही नहीं प्रदीप के दोनों हाथ के अंगूठे पर नीली स्याही के निशान थे। उन्होंने अस्पताल में तैनात कंपाउंड सचिन, शिवम्, शियाने आलम, डॉक्टर अमित, गार्ड धर्मेंद्र और अन्य अज्ञात पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है।

Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड की नई सरकार पर टिकी हैं पुलिस से लेकर उपनल कर्मियों की निगाहें

प्रदीप कुमार के भाई की याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए काशीपुर पुलिस पर सभी आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *