Uttarakhand news : उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar news) ज़िले के काशीपुर (Kashipur news) में उत्तराखंड पुलिस ने अदालत के निर्देश पर उजाला अस्पताल (Ujala Hospital) से डॉक्टर समेत छह लोग गिरफ्तार किए हैं। अस्पताल में नवंबर 2021 में कंपाउंडर प्रदीप कुमार की मौत मामले में उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand news) ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने एक बार फिर से मामले की जांच शुरू की है।
मृतक प्रदीप के भाई ने कोर्ट में एक आवेदन पत्र देकर अपने भाई को मौत मामले की फिर से जाँच की अपील की थी। भाई ने कोर्ट को बताया कि प्रदीप कुमार पिछले 13 साल से उजाला अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर नौकरी कर रहा था। इस घटने से सात दिन पहले प्रदीप का अस्पताल के प्रबंधन और कुछ स्टाफ़ के साथ झगड़ा भी हुआ था।
Uttarakhand News
प्रदीप कुमार के भाई ने बताया कि 14 नवंबर 2021 को अस्पताल ने प्रदीप की पत्नी को सूचना दी कि उसके पति की तबियत ठीक नहीं है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। जब वह अस्पताल पहुँची तो उसे प्रदीप से मिलने नहीं दिया गया और ढेड़ घंटे बाद बताया गया कि उसका मर चुका है।
उन्होंने कोर्ट को यह भी बताया कि जब वह अपने पति से मिली तो प्रदीप कुमार के सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी थी और पूरा शरीर खून से लथपथ था। इतना ही नहीं प्रदीप के दोनों हाथ के अंगूठे पर नीली स्याही के निशान थे। उन्होंने अस्पताल में तैनात कंपाउंड सचिन, शिवम्, शियाने आलम, डॉक्टर अमित, गार्ड धर्मेंद्र और अन्य अज्ञात पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है।
Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड की नई सरकार पर टिकी हैं पुलिस से लेकर उपनल कर्मियों की निगाहें
प्रदीप कुमार के भाई की याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए काशीपुर पुलिस पर सभी आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।