Five Young Talented Indian Cricketers, Yash Dhull, यश धुल, Shahrukh Khan, शाहरुख खान, KS Bharat, केएस भारत, Sakibul Gani, सकिबुल गनी, Raj Angad Bawa, राज अंगद बावा

Five Young Talented Indian Cricketers : इंडियन क्रिकेट टीम में पांच सितारें, इन पर टिकी हैं भविष्य की बागडोर

Five Young Talented Indian Cricketers : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket Team) अपने पावर ऑफ शिफ़्ट के दौरान पर चल रही है। विराट कोहली (Virat Kohli) से कप्तानी मिलने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 से लेकर वनडे और टेस्ट में टीम ने शानदार जीत हासिल की हैं। हालाँकि इस जीत में विराट कोहली भी उनके साथी रहे। लेकिन ऐसा लग रहा है भारतीय टीम में जल्द ही और भी बदलाव देखने को मिलेंगे। टीम में जल्द ही हमें कुछ जूनियर प्लेयर खेलते नज़र आएंगे। आज हम आपको इंडियन क्रिकेट टीम के पांच बेस्ट क्रिकेटर्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो इंडियन क्रिकेट टीम के सीनियर प्लेयर्स के बदले मैदान में खेलते नजर आएंगे।

Five Young Talented Indian Cricketers

Yash Dhull | यश धुल

Yash Dhull, यश धुल

उम्र – 19 साल
दाएं हाथ के बल्लेबाज़

यश धुल का घरेलू मैचों में प्रदर्शन

फ़र्स्ट क्लास
मैच रन हाई स्कोर एवरेज 100s 50s
1 226 113* 226 2 0

Shahrukh Khan | शाहरुख खान

shahrukh khan cricketer | शाहरुख खान क्रिकेटर

उम्र – 26 साल
दाएं हाथ के बल्लेबाज़

शाहरुख़ खान का घरेलू मैचों में प्रदर्शन

फर्स्ट क्लास
मैच रन हाई स्कोर एवरेज 100s 50s
6 425 194 53.12 1 2
लिस्ट ए 33 737 79* 43.35 0 0
टी-20 50 547 47 136.4 0 0

KS Bharat | केएस भारत

KS Bharat, केएस भारत

उम्र – 28 साल

विकेट कीपर और दाएं हाथ के बल्लेबाज़

केएस भारत का घरेलू मैचों में प्रदर्शन

फर्स्ट क्लास
मैच रन हाई स्कोर एवरेज 100s 50s
79 4289 308 36.65 9 23
लिस्ट ए 56 1721 161* 33.09 5 5
टी-20 61 1050 78* 108.8 0 5

Sakibul Gani | सकिबुल गनी

Sakibul Gani, सकिबुल गनी

उम्र – 22 साल
दाएं साथ के बल्लेबाज़ और दाएं हाथ के मीडियम फ़ास्ट बॉलर

सकिबुल गनी के घरेलू मैचों में प्रदर्शन

प्रदर्शन फर्स्ट क्लास लिस्ट ए टी-20
मैच 1 14 11
रन 341 377 192
बैटिंग एवरेज 341 31.41 27.42
100s/50s 1/0 1/1 0/1
हाई स्कोर 341 114 53*
विकेट 0 4 0
बोलिंग एवरेज 46.25
इनिंग में 5 विकेट 0 0
इनिंग में 10 विकेट 0 0
बेस्ट विकेट 2/29
कैच/स्टमंपिंग 1/– 5/– 4/–

Raj Angad Bawa | राज अंगद बावा

Raj Angad Bawa, राज अंगद बावा

उम्र – 19 साल
ऑल राउंडर – बाएं हाथ के बल्लेबाज़ और दाएं हाथ के मीडियम फ़ास्ट बॉलर

राज अंगद बावा घरेलू मैचों का प्रदर्शन

प्रदर्शन फर्स्ट क्लास
मैच 1
रन 79
बैटिंग एवरेज 79
100s/50s 0/0
हाई स्कोर 44
विकेट 2
बोलिंग एवरेज 40.5
इनिंग में 5 विकेट 0
इनिंग में 10 विकेट 0

यह भी पढ़ें – 

India vs West Indies 3rd T20I 2022 : भारत ने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज़ को हराया, टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचा

ICC Ranking : T20 बल्लेबाजी में KL Rahul चौथे और Virat Kohli 10वें तो ODI गेंदबाजी में Jasprit Bumrah 7वें नंबर पर

सभी आंकड़े क्रिकइंफो से लिए गए हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *