whatsapp without internet apk : फोन में बिना इंटरनेट के भी भेज पाएंगे WhatsApp पर मैसेज, जानें बेहद सीक्रेट ट्रिक

whatsapp without internet apk : WhatsApp दुनिया का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेंजर ऐप है। यही कारण है कि कंपनी अपने मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म पर आए दिन नए-नए फ़ीचर एड करती रहती है ताकि यूज़र्स इसे आराम से इस्तेमाल कर पाएं। अब व्हाट्सऐप ने ऐसा ही एक नया फ़ीचर अपने प्लेटफ़ॉर्म में एड किया है। यह नया फ़ीचर बिना इंटरनेट के भी यूज़र्स को मैसेज करने और रिसीवर करने की सुविधा देगा। व्हाट्सऐप काफ़ी पहले से इस फ़ीचर को टेस्ट कर रहा था।

whatsapp without internet

व्हाट्सऐप का यह फ़ीचर उन लोगों के लिए है जो अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर व्हाट्सऐप को इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी डेस्कटॉप पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं तो आपको मालूम होगा कि इसके लिए फ़ोन में इंटरनेट होना ज़रूरी है। लेकिन नए फ़ीचर के आने के बाद आपको कंप्यूटर पर व्हाट्सऐप चलाने के लिए फ़ोन में इंटरनेट की ज़रूरत नहीं होगी। व्हाट्सऐप इस फ़ीचर को पिछले 8 महीने से टेस्ट कर रहा था। इस फ़ीचर को फ़िलहाल व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

how to use whatsapp web without phone internet

जैसा कि हमने आपको बताया कि यह फ़ीचर डेस्कटॉप पर काम करता है। अगर आप व्हाट्सऐप बीटा यूज़र्स हैं तो सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सऐप ऐप को अपडेट करना होगा। अगर आप बीटा यूज़र्स नहीं हैं तो इस फ़ीचर को एक्टिव करने के लिए आपको फ़ोन के व्हाट्सऐप सेटिंग में लिंक्ड डिवाइस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आपको मल्टी डिवाइस बीटा का विकल्प दिखेगा यहां क्लिक कर बीटा वर्जन ज्वॉइन कर सकते हैं

bina internet whatsApp kaise chalaye

अब आपको अपने कंप्यूटर पर व्हाट्सऐप ओपन करना है। अब आपके फ़ोन में इंटरनेट बंद भी हो जाएगा तो डेस्कटॉप पर व्हाट्सऐप चलता रहेगा। इतना ही नहीं अगर आपने फ़ोन फ़्लाइट मोड़ पर भी कर दिया तो आप लैपटॉप से व्हाट्सऐप पर मैसेज कर सकते हैं। इस फ़ीचर को यूज कर आप मैसेज तभी कर पाएंगे जब आपका लैपटॉप एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन से कनेक्ट होगा।

Indian Players Who Played 100 Test Matches : विराट कोहली खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच, उनसे पहले यह कारनामा करने वाले 11 भारतीयों का कैसा रहा रिकॉर्ड

Uttarakhand Election 2022 : हरीश रावत ने फिर किया सरकार बनाने का दावा, बोले- कांग्रेस पूरी तरह से सतर्क, भाजपा को नहीं करने देंगे खेल

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *