Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat News) ने एक बार फिर से सूबे में सरकार (Uttarakhand News) बनाने का दावा किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Uttarakhand BJP) को कोई खेल नहीं करने देंगे। हरीश रावत ने आगे कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सतर्क है ऐसे में भाजपा अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो पाएगी। उनका यह भी कहना था कि उत्तराखंड (Uttarakhand Chunav 2022) की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से तंग आ चुकी है।
यूपी भी जाएगा भाजपा के हाथ से
उत्तर प्रदेश में छठें चरण के मतदान के लिए वोटिंग हो रही है। जब उनसे पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की वापसी होने वाली हैं तो हरीश रावत ने साफ़ शब्दों में इंकार करते हुए कहा कि भाजपा इस बार यूपी में भी वापसी नहीं करने वाली है। यूपी में अन्य दलों की सरकार भी नहीं बनेगी। इसके साथ ही हरीश रावत जब यह पूछा गया कि इस बार कांग्रेस जीते उम्मीदवार को शिफ़्ट करने पर विचार कर रही है तो इसके जवाब में हरीश रावत ने कहा कि वह इस बार भाजपा को खेल करने का मौक़ा नहीं देगी।
यशपाल आर्य के घर पहुंचे हरीश रावत
कांग्रेस नेता अचानक हल्द्वानी स्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के घर पहुंच और उनके साथ मीटिंग की। इस मीटिंग के बाद हरीश रावत ने बाहर आकर बताया कि उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस उत्तराखंड में इस बार 40 से ज़्यादा सीट जीतकर सरकार बनाएंगी।
Uttarakhand News
Uttarakhand Election 2022 : 10 मार्च को साफ़ होगी तस्वीर
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फ़रवरी को मतदान हुए। मतों की गणना 10 मार्च को होनी है। उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीट हैं। ऐसे में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 36 का जादुई आंकड़ा छूना होगा। उत्तराखंड में इस बार भी सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच बताई जा रही हैं। हालाँकि कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी का दिल ज़रूर है लेकिन उत्तराखंड चुनाव 2022 में आप पूरा दमदख नहीं दिखा पाई।