Realme 9 Pro Series : रियलमी ने भारत में प्रीमिमय मिड रेंज स्मार्टफोन – Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ को लॉन्च कर दिया है। Realme ने अपने लेटेस्ट Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन को टॉप एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया है। Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन कंपनी का मिड रेंज सेगमेंट का सबसे प्रीमिमय स्मार्टफोन है, जिसके कंपनी 50MP Sony IMX766 सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ पेश किया है। वहीं Realme 9 pro स्मार्टफोन को 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। रियलमी के दोनों स्मार्टफोन शानदार डिजाइन के साथ पेश किए गए हैं। यहां हम आपको Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स, फ़ीचर्स और क़ीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Realme 9 Pro Series
Realme 9 Pro Specifications
Meet #realme9Pro+ 5G with
?50MP Sony IMX766 OIS Camera
?MediaTek D920 5G Processor
?60W SuperDart Charge
& more.Introductory Prices:
?6GB+128GB, ₹17,499
?8GB+128GB, ₹18,899
?8GB+256GB, ₹20,299
Sale at 12 PM, 21st Feb.#realme9ProSeries 5G pic.twitter.com/YaSTzuI03J— realme (@realmeIndia) February 16, 2022
6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले (90Hz रिफ्रेश रेट)
Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर
6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज
64MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा
16MP सेल्फ़ी कैमरा
5,000mAh बैटरी (33W फ़ास्ट चार्जिंग)
Realme 9 Pro+ Specifications
We have packed #realme9Pro+ 5G with class-leading 5G processor, supercharged with Vapor Chamber Cooling System and Dynamic RAM Expansion for a fluid experience.
Watch livestream here: https://t.co/gjmUyuDWml#CaptureTheLight #realme9ProSeries 5G pic.twitter.com/VsLgkvOvq9
— realme (@realmeIndia) February 16, 2022
6.4-इंच Full HD+ AMOLED (90Hz रिफ्रेश रेट)
MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर
6GB/8GB रैम, 128GB/256 GB स्टोरेज
50MP+8MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा
16MP सेल्फ़ी कैमरा
4500mAh बैटरी 60W फ़ास्ट चार्जिंग
Realme 9 Pro Price in India
Realme 9 Pro स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Realme 9 Pro का बेस वेरिएंट 6GB/128GB को भारत में 17,999 रुपये और टॉप-एंड वेरिएंट 8GB/256GB को 20,999 रुपये की क़ीमत में पेश किया गया है।
Realme 9 Pro+ Price in India
Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन को भारत में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Realme 9 Pro का बेस वेरिएंट 6GB/128GB को भारत में 24,999 रुपये और दूसरा वेरिएंट 8GB/128GB स्टोरेज के साथ 26,999 रुपये टॉप-एंड वेरिएंट 8GB/256GB को 28,999 रुपये की क़ीमत में पेश किया गया है।