Sigma Game Download : बैटल रोयाल गेम Sigma Battle Royale का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें, जानें सबकुछ

Sigma Free Fire apk 2022 download – लेटेस्ट वर्जन Sigma Battle Royale गेम को डाउनलोड करने को लेकर हम आपको जानकारी दे रहे हैं। बैटल रोयाल कैटगरी में सिग्मा बैटल रोयाल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर लाइव होते ही चंद घंटों में 5 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका था।

सिग्मा फ्री फायर गेम का मेजर हाइलाइट इसका साइज 280MB है। इस गेम के फीचर्स और ग्राफिक्स Free Fire जैसे हैं। यहीं वजह है कि गेम कम्यूनिटी में यहां तक कहा जा रहा था कि यह गेम फ्री फायर का लाइट वर्जन है। हालांकि इस गेम का फ्री फायर के कोई कनेक्शन नहीं है।

लेटेस्ट बैटल रोयाल गेम Sigma Battle Royale को गूगल प्ले स्टोर से दो दिन बाद ही हटा दिया गया था। इस गेम को कॉपी कंटेंट के चलते गूगल ने अपने ऐप स्टोर प्लेटफॉर्म से हटा दिया था। इस गेम का साइज मात्र 280 MB का था, जिसके चलते यह लो-एंड डिवाइस यूजर्स के लिए बेहतर है।

Sigma Free Fire apk 2022 download

Sigma Battle Royale का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे ‘DOWNLOAD’ लिंक पर क्लिक करना है।

गेम DOWNLOAD करें।

Sigma Battle Royale गेम को डाउनलोड करें और गेम को फोन में इस्टॉल करें।

इस गेम को Google के Developer Program Policy दूसरी ऐप से कंटेंट और फीचर्स कॉपी-पेस्टिंग के चलते बैन किया गया है। यह गेम Google Play Store पर फिलहाल उपलब्ध नहीं है। हालांकि हमारी सलाह रहेगी कि थर्ड पार्टी ऐप से इस गेम को डाउनलोड न करें। Sigma Battle Royale गेम, Garena Free Fire और Free Fire Max गेम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए द न्यूज स्टॉल के साथ बने रहें।

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *