Gizmore GizFit Flash smartwatch launched with 1.85-inch display and Bluetooth calling, Check price and specifications

Gizmore GizFit Flash स्मार्टवॉच 1.85-इंच डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Gizmore ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच GizFit Flash को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने भारत में Gizmore Vogue स्मार्टवॉच को लॉन्च की थी। गिज्मोर की यह स्मार्टफोन बजट प्राइस में लॉन्च की है, जिसमें 1.85 इंच का डिसप्ले मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 15 दिनों तक की बैटरी ऑफर करती है।

कीमत और उपलब्धता

Gizmore GizFit Flash स्मार्टवॉच को भारत में 1,199 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस वॉच को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकता है। वॉच की सेल 21 अप्रैल से शुरू होगी। यह स्मार्टवॉच ब्लैक, व्हाइट, रेड और ब्लू कलर में पेश की गई है।

Gizmore GizFit Flash स्पेसिफिकेशन्स

गिज्मोर की लेट्स्ट स्मार्टवॉच में 1.85-इंच का बड़ा डिसप्ले मिलता है, जिसकी ब्राइटनेस 500 NITS है। इसके साथ ही डिसप्ले में मैटल केस और स्लेंडर डिजाइन के साथ पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह वॉच सिंगल चार्ज में 15 दिनों तक की बैटरी बैकअप ऑफर करता है। इसके साथ ही यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग कैपेसिटी के साथ आती है। इसके साथ ही वॉच में एआई वॉइस असिस्टेंट भी दिया गया है।

GizFit Flash स्मार्टवॉच एक्सरसाइज और फिटनेस में आपका परफैक्ट पार्टनर बन सकता है। इस वॉच में DaFIT APP हेल्छ सूट दिया गया है जो SpO2, हार्ट रेट, कैलोरी बर्न, हाइड्रेशन लेवल, मैन्सुअल साइकल, स्लीप और वाइटल स्टेटिक्स ट्रैक करता है।

यह भी पढें : How To Use E-Rupee : डिजिटल करेंसी कैसे करें इस्तेमाल, ई-रुपये क्या है और UPI से कैसे अलग है जानें सबकुछ

यह वॉच कई सारे स्पोर्ट्स मोड, स्टेप पैडोमीटर, कैलोरी मॉनीटर और टाइमर के साथ आती है। यह वॉच IP67 रेटिंग्स के साथ आती है यानी वॉच को एक्सरसाइज के दौरान बिना किसी डर के कैरी किया जा सकता है। इस वॉच में यूजर्स को कई सारे वॉच फेस दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *