Harish Rawat News : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2020 (Uttarakhand Election 2022) के लिए मतदान हो चुके हैं। वोटिंग के ठीक बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने बड़ा बयान देते हुए मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि वे या तो मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर में बैठ जाएंगे। उनके पास तीसरा विकल्प नहीं है। हरीश रावत ने आगे कहा कि वे अपने सोच के अनुसार उत्तराखंड बनाना चाहते हैं। ऐसे मैं वे समझौता नहीं करना चाहते हैं।
हरीश रावत ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अब उनकी उम्र ऐसी नहीं कि वह मुख्यमंत्री के अलावा कुछ और सोचें। हरीश रावत या तो मुख्यमंत्री हो सकता है या घर बैठ जाए। हरीश रावत ने आगे कहा कि वे अपनी सोच से समझौता नहीं कर सकते हैं। ऐसे में उनके पास ज़्यादा विकल्प नहीं हैं। हरीश रावत ने कहा कि या तो मुख्यमंत्री बनेंगे या घर बिना पसंद करेंगे।
Harish Rawat News
#WATCH Modi Ji and BJP are insulting the Army. It is Indian Army & not BJP Army or government Army. BJP is taking political advantage in the name of martyred soldiers. It politicises our Army. It is neither mine nor yours, it is the country’s Army: Congress leader Harish Rawat pic.twitter.com/Qy20Sck1n0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 14, 2022
एएनआई को दिए इंटरव्यू में हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह कांग्रेस का हाईकमान तय करेगा, जो भी निर्णय होगा, उन्हें स्वीकार होगा। हरीश रावत ने आगे कहा कि कांग्रेस 45 से 48 सीटें जीत रही है। हरीश रावत ने कहा कि उनकी बेटी अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण से जीत रही हैं। हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत पहली बार चुनाव लड़ रही हैं।
10 मार्च को आएंगे रिज़ल्ट
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फ़रवरी को मतदान हो गए हैं। अब वोटों की गणना 10 मार्च को होगी। ओपिनियन पोल की माने तो उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुक़ाबला है। इससे पहले 2017 में भाजपा को 57 सीटों पर विजय मिली थी।
Uttarakhand News
Uttarakhand News : हल्द्वानी और पौड़ी में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, चार घायल
News Source – ANI News