Uttarakhand News : हल्द्वानी (Haldwani News) के गौलापार में कुंवरपुर तिराहे पर एक तेज रफ़्तार कार पेड़ से टकरा गई। यह हादसा सोमवार देर रात को हुआ। इस सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई और एक के घायल होने की ख़बर है। घायल युवक को हल्द्वानी में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि कार में सवार पांचों युवक हल्द्वानी सिटी से गौलापार जा रहे थे। इसी दौरान कुंवरपुर तिराहे पर उनकी यह कार आम के पेड़ से टकरा गई।
Haldwani News
यह हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया है। कार दुर्घटना की सूचना मिलते ही काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को तुरंत बेस अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने बद्रीपुरा निवासी कार्तिक डोभाल (22) पुत्र राजेश डोभाल, शिवजी विहार पीलीकोठी निवासी अक्षय आहूजा पुत्र महेश आहूजा और पांडे निवास बद्रीपुरा निवासी चित्रेश गुप्ता (19) पुत्र राजेंद्र गुप्ता और बद्रीपुरा निवासी प्रियांशु बिष्ट को मृत घोषित कर दिया।
कार की बॉडी काटकर घायलों को निकाला
हल्द्वानी में हुए इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार इतनी बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी कि घायलों को गाड़ी की बॉडी काटकर बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि पाँचों युवक स्विफ़्ट कार से घूमने निकले थे।
पौड़ी में सड़क दुर्घटना एक की मौत
पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर हुए सड़क हादसे (Pauri News) में एक की मौत और तीन युवक घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को पौड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस सड़क हादसे में रणवीर सिंह उम्र 52 साल की मौक़े पर ही मौत हो गई। चारों लोग चुनाव की ड्यूटी ख़त्म करने के बाद लौट रहे थे। इनकी कार पौड़ी-देवप्रयाग मार्ग में खोलाचोरी के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।