Uttarakhand District Co-operative Bank Recruitment Scam

उत्तराखंड जिला सहकारी बैंक भर्ती घोटाला : दोषी अधिकारियों पर जांच, कई बड़े चेहरों होंगे बेनकाब

उत्तराखंड के जिला सहकारी बैंक में भर्ती घोटाले में कार्रवाई शुरू हो गई है। कई ज़िलों में सहकारी बैंकों के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसके साथ ही कई अधिकारियों पर कर्रवाई की भी ख़बर है। इन कार्रवाई के पीछे वजह जिला सहकारी बैंक नियुक्ति घोटाले मामले की जाँच प्रभावित न हो इसके लिए जा रही है। उत्तराखंड के जिला सहकारी बैंकों में तैनात असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद के अधिकारियों को एक ज़िले से दूसरे ज़िले में भेजा गया है। इसके साथ ही जीएम लेवल के अधिकारियों पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है।

जिला सहकारी बैंक भर्ती घोटाला

उत्तराखंड जिला सहकारी बैंक में साल 2020 में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति को लेकर प्रदेश के तीन ज़िलों के सहकारी बैंक में घोटाले की जांच चल रही है। सबसे पहले जांच के दायरे में देहरादून का नंबर है। देहरादून में पिछले तीन दिनों से जांच चल रही है। दूसरा दून के बाद जांच टीम उधमसिंह नगर पहुंचेगी।

कई अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

जांच प्रक्रिया किसी तरह से बाधित न हो इसके लिए चार ज़िलों के डिप्टी रजिस्ट्रारों का तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही कुछ अन्य बैंक के जीएम को भी हेडक्वार्टर अटैच होने के निर्देश दिए गए हैं। सबसे बड़ी कार्रवाई देहरादून जिला सहकारी बैंक की वंदना श्रीवास्तव पर हुई है। उनका सेवा विस्तार समाप्त कर उन्हें पदमुक्त कर दिया गया है। वंदना श्रीवास्तव और बैंक के अन्य अधिकारियों पर हुई कार्रवाई के बाद कहा जा रहा है कि अभी अन्य नामों पर भी गाज गिर सकती है। यह भी पढ़ें : रुद्रपुर न्यूज : उत्तराखंड पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत महिला को किया गिरफ्तार, भतीजे को एड्स से संक्रमित करने के लिए बनाए संबंध

इन अधिकारियों का तबादला

हरिद्वार जिला सहकारी बैंक के सहायक रजिस्ट्रार राजेश चौहान को देहरादून भेजा गया है। इसके साथ ही अल्मोड़ा के हरिश्चंद्र को चंपावत, पिथौरागढ़ के सुरेंद्र पाल को हरिद्वार और चंपावत के मनोहर सिंह को पिथौरागढ़ की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर के जीएम को हेडक्वार्टर अटैक किया गया है। यह भी पढ़ें : Kedarnath Badrinath Online Pooja Booking : केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, यहां जाने स्टेप बाई स्टेप

Latest Video : गंगोलीहाट में मिली आठ मंजिला गुफा

YouTube video player

Uttarakhand District Co-operative Bank Recruitment Scam: Investigation on guilty officers

Uttarakhand District Co-operative Bank Recruitment Scam, Uttarakhand Recruitment Scam, Uttarakhand Zila Sahkari Bank Bharti Ghotala, उत्तराखंड सहकारी बैंक भर्ती घोटाला, उत्तराखंड भर्ती घोटाला, उत्तराखंड, उत्तराखंड न्यू, Uttarakhand News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *