Kedarnath Badrinath Online Pooja Booking

Kedarnath Badrinath Online Pooja Booking : केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, यहां जाने स्टेप बाई स्टेप

Kedarnath Badrinath Online Pooja Booking : उत्तराखंड चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham yatra 2022) शुरू होने में अभी एक महीने का समय है। चारधामों में शामिल केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। भगवान केदारनाथ और बद्रीनाथ के भक्त ऑनलाइन अपने लिए पूजा की बुकिंग कर सकते हैं। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के भंग हो जाने के बाद केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर समिति ने वेबसाइट को फिर से शुरू किया है।

Kedarnath Badrinath Online Pooja Booking

केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम यात्रा

केदारनाथ धाम के कपाट छह मई को खुल रहे हैं। वहीं भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खोले जाने हैं। धामों के कपाट खुलते ही मंदिर में पूजा अर्चना भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है।

चारधाम यात्रा 2022

चारधाम यात्रा सीज़न के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में श्रद्धालु समय से पूजा अर्चना कर पाएं इसके लिए मंदिर समिति की ओर से ऑनलाइन पूजा बुकिंग की व्यवस्था की गई है। मंदिर समिति का कहना है कि अगर श्रद्धालु तय समय पर मंदिर पर नहीं पहुंच पाते हैं तो उनके नाम और गोत्र से पूजा संपन्न कर दी जाएगी और प्रसाद डाक के द्वारा पते पर भेज दिया जाएगा।

चारधाम में पूजा शुल्क 2022

मंदिर समिति ने बताया कि केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में पूजा के लिए अभी नई दर तय नहीं हुई हैं। ऐसे में पूरानी दरों पर ही पूजा संपन्न करवाई जाएगी। कोरोना काल के समय से पिछले दो सालों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में आनलाइन पूजा की बुकिंग कर रहे हैं।

चारधाम ऑनलाइन पूजा बुकिंग

चारधाम मंदिर समिति की वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in/ पर लॉगइन कर श्रद्धालु ऑनलाइन पूजा बुकिंग कर सकते हैं। इस वेबसाइट में श्रद्धालु को अपना और अपने परिवार वालों के नाम, गोत्र, शहर का नाम दर्ज करना होगा। इसके साथ ही उन्हें बताना होगा कि वे कौन सी पूजा करवाना चाहते हैं।

केदारनाथ में कौन-कौन सी पूजा होती हैं?

भगवान शिव के धाम केदारनाथ मंदिर में महाभिषेक पूजा, रुद्राभिषेक पूजा, लघु रुद्राभिषेक पूजा, षोडशोपचार, आरती, नित पूजा, शिवतांडव और शिवमहिम्न स्तोत्र पूजा संपन्न की जाती है। यह भी पढ़ें :Chardham Yatra Opening Dates 2022 : केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट कब खुलेंगे, जानें उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2022 के बारे में सबकुछ

बदरीनाथ में कौन-कौन सी पूजा होती हैं?

बद्रीनाथ धाम में महाभिषेक पूजा, अभिषेक पूजा, वेदपाठ पूजा, गीता पाठ, श्रीमद्भागवत सप्ताह पाठ, एक दिन की संपूर्ण पूजा, कपूर आरती, रजत आरती, स्वर्ण आरती, अष्टोत्तरी पूजा, विष्णु सहस्त्रनाम पाठ, विष्णु सहस्त्रनामावली, शयन आरती व गीत गोविंद पाठ पूजा का आयोजन किया जाता है। यह भी पढ़ें : रुद्रपुर न्यूज : उत्तराखंड पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत महिला को किया गिरफ्तार, भतीजे को एड्स से संक्रमित करने के लिए बनाए संबंध

Uttarakhand Chardham yatra 2022

उत्तराखंड में चार धाम और हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथियां इस प्रकार है।

  • यमुनोत्री – 03 मई
  • गंगोत्री – 03 मई
  • केदारनाथ – 06 मई
  • बद्रीनाथ – 08 मई
  • हेमकुंड साहिब – 22 मई

लेटेस्ट वीडियो : उत्तराखंड का वो राक्षस जो बच्चों का रेप कर उन्हें कुकर में उबाल देता

YouTube video player

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *