Is Bar Garmi Kitni Padegi : पहाड़ से लेकर मैदान तक बढ़ेगी तपिश, टूटेंगी गर्मी के सारे रिकॉर्ड

Is Bar Garmi Kitni Padegi : मार्च आते ही देश के कई हिस्सों में गर्मी तपिश बढ़ने लगी है. लोगों के घरों में पंखे फुल स्पीड में चलने लगे हैं. दरअसल मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार गर्मी खूब सताएगी. मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी भारत और मध्य भारत में आने वाले समय में तापमान में तेज़ी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है.

Is Bar Garmi Kitni Padegi

दिल्ली और मुंबई का हाल होगा बेहाल

दिल्ली वालों के इस बार गर्मी से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर और पश्चिम भारत के साथ-साथ उत्तर-पूर्व भारत में सामान्य से अधिक गर्म होने की संभावना है. इस दौरान तेज धूप के साथ गर्म हवाएं भी परेशान करेंगी. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई हाल भी कुछ ऐसा ही है पिछले दस दिनों से वहां लोगों तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल लोगों को इस तपती गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है… मौसम विभाग के अनुसार लोगों के इस गर्मी से सावधान रहने की जरूरत है.

आखिर क्यों पड़ने वाली है खतरनाक गर्मी

मौसम विभाग का मानना है कि अल नीनो औऱ ला नीना की वजह से इस साल तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें –

The Kashmir Files : द कश्मीर फाइल्स ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, 100 करोड़ के क्लब में होगी शामिल

Uttarakhand Ka MukhyaMantri Kaun Banega : उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के लिए राजनीति हुई तेज, दावेदारी के लिए आनन-फ़ानन में दिल्ली पहुंच रहे नेता

Uttarakhand Ka CM Kaun Banega : पुष्कर सिंह धामी को मिलेगी सूबे की कमान या कोई और बनेगा मुख्यमंत्री, इन नामों पर हो रहा मंथन

Prakash Jaiswal
Prakash Jaiswal

प्रकाश जायसवाल - द न्यूज़ स्टॉल में पॉलिटिकल एडिटर हैं। राजनीति और सोशल मीडिया में इनकी ज़बरदस्त दिलचस्पी है। देश दुनिया की ख़बरों के साथ-साथ प्रकाश क्रिकेट देखना पसंद करते हैं।

Articles: 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *