The Kashmir Files : कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) पर फिल्म ‘द कश्मीरी फाइल्स’ के प्रमोट ना करने पर खूब बवाल मचा. फिल्म का प्रमोशन ना करने पर लोगों ने कपिल शर्मा को जमकर ट्रोल भी किया. हालांकि कपिल शर्मा ने बाद में फिल्म का प्रमोशन ना करने पर अपनी सफाई भी दी लेकिन दर्शकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. लेकिन तमाम विवादों के बीच अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कपिल शर्मा का बचाव किया एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि फिल्म के प्रमोशन के लिए मेरे पास फोन आया था लेकिन फिल्म की गंभीरता को देखते हुए मैं कपिल शर्मा के शो में नहीं गया मुझे नहीं लगता कि कपिल को फिल्म को लेकर कोई ग़लत भावना है.