गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। खबरों के मुताबिक, यह घटना एमएलएन मेडिकल कॉलेज के परिसर में हुी जब अतीक और उसके भाई को मेडिकल जांच के लिए लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान जब अतीक और उसका भाई मीडिया से रु-ब-रु हो रहे थे तो तीन हमावरों ने अतीक पर गोली चलाईं।
कौन थे अतीक पर हमला करने वाले
अतीक पर हमला करने वालों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य बताया जा रहा है। तीनों मीडियाकर्मी बनकर आए थे।
अतीक के आख़िरी शब्द
मेडिकल के लिए लाए गए अतीक से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि असम के जनाज़े पर क्यों नहीं आए तो अतीक ने कहा कि नहीं ले गए तो, नहीं गए… इतना कहते ही हमलावरों ने अतीक और उसके भाई पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।