Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड के चारों धाम – केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। श्री बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर समूह की ओर बताया गया है कि इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे। इसके साथ केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड के चारधाम यात्रा की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। यहां हम आपको चारधाम यात्रा के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
यमुनोत्री धाम की यात्रा
यमुनोत्री धाम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में समुंद्र तल से 3293 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहीं पर यमुना नदी का स्त्रोत है। यमुनोत्री धाम देहरादून से 182 किमी और हरिद्वार से 226 किमी दूर है।
यमुनोत्री मंदिर खुलने की तारीख – 22 अप्रैल 2023
दर्शन का समय – यमुनोत्री धाम सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुल जाता है। मंदिर दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच में बंद होता है। शाम में 8 बजे मंदिर बंद हो जाता है।
मंदिर के आस पास घूमने की जगह – जानकीचट्टी, सूर्य कुंड, शनि देव मंदिर, सप्तऋषि कुंड
गंगोत्री धाम की यात्रा
गंगोत्री धाम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है। यह पवित्र गंगा नदी का उद्गम स्थल है। गंगोत्री धाम समुद्र तल से 3042 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। गंगोत्री धाम हरिद्वार से 285 किमी और देहरादून 240 किमी दूर है।
गंगोत्री मंदिर खुलने की तारीख – 22 अप्रैल 2023
दर्शन का समय – गंगोत्री धाम में सुबह की पूजा 4:00 बजे और शाम की पूजा 7:00 बजे होती है। मंदिर यात्रियों के लिए सुबह 6:00 बजे से शाम को 8 बजे तक खुला रहता है। मंदिर दिन में 2 बजे से 3 बजे तक बंद रहता है।
मंदिर के आस पास घूमने की जगह – भागीरथ शिला, भैरव घाटी, गौमुख, सूर्य कुंड, जलमग्न शिवलिंग
केदारनाथ धाम
भगवान शिव का धाम केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में समुद्र ताल से 3553 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। केदारनाथ मंदिर देहरादून से 254 किमी और हरिद्वार से 125 किमी दूर है।
केदारनाथ मंदिर खुलने की तारीख – 26 अप्रैल 2023
दर्शन का समय – केदारनाथ मंदिर में सुबह की पूजा 4:00 बजे की महा अभिषेक आरती के शुरू होती और शाम 7:00 बजे तक दर्शन होते हैं। यह मंदिर दिन में 3 बजे से 5 बजे तक बंद रहता है।
मंदिर के आस पास घूमने की जगह – गौरीकुंड, भैरव नाथ मंदिर, तुंगनाथ, चंद्रशिला ट्रैक , वासुकी ताल, त्रिजुगी नारायण
बदरीनाथ धाम
बदरीनाथ धाम उत्तराखंड के चमोली जिले में समुंद्र तल से 3300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह मंदिर भगवान विष्णु का मंदिर है। बदऱीनाथ मंदिर से केदारनाथ की दूरी 218 किमी, हरिद्वार से 316 किमी और देहरादून से 334 किमी है।
बद्रीनाथ मंदिर खुलने की तारीख – 27 अप्रैल 2023
दर्शन का समय – मंदिर में सुबह की पूजा महा अभिषेक के साथ लगभग 4:30 बजे और शयन आरती 9:00 बजे समाप्त होती है। मंदिर दोपहर में 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच बंद रहता है।
मंदिर के आस पास घूमने की जगह – तप्त कुंड, चरण पादुका, व्यास गुफ़ा, गणेश गुफ़ा, भीम पुल, पांडुकेश्वर, योगध्यान बद्री मंदिर , माना गाँव, सतोपंथ झील