mutual fund kya hai, mutual funds, mutual funds for beginners, best mutual funds, mutual funds investment, how to invest in mutual funds, mutual fund sahi hai, mutual fund, mutual funds india, mutual funds sahi hai, equity mutual funds, top mutual funds, mutual fund kya hota hai, mutual funds kya hai, mutual fund kya hai hindi me, invest in mutual funds, best mutual funds for sip, what are mutual funds, mutual fund investment, mutual funds in hindi, what is mutual funds, म्यूचुअल फंड क्या है, म्यूच्यूअल फण्ड क्या है, sip और म्यूचुअल फंड में क्या अंतर है, इक्विटी म्युचुअल फंड, म्यूचुअल फंड, म्यचुअल फंड निवेश, elss क्या है, म्यूचुअल फंड से पैसा कैसे कमाए, mutual funda क्या है, म्यूच्यूअल फंड, sip क्या है?, mutual fund और sip में क्या अंतर है, mutual fund क्या होता हैं, क्या करें, म्यूच्यूअल फण्ड के लाभ, म्यूच्यूअल फण्ड, म्यूच्यूअल फण्ड के फायदे, बीबीसी न्यूज़, what is mutual funds, mutual fund sahi hai

म्युचुअल फंड क्या है? निवेश से पहले इन बातों का रखें ख्याल

अगर आप म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं और अच्छे रिटर्नस चाहते हैं तो हम आपकों बता रहें कि कैसे आप कम रिस्क में अच्छे रिटर्न्स पा सकते हैं. यहां हम आपको म्युचुअल फंड के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

अच्छे स्कीम चुनें

म्युचुअल फंड में निवेश करने पर स्कीम का चुनाव सबसे अहम होता है इसलिए अच्छे स्कीम का चुनाव करें. स्कीम चुनने से पहले पूराने ट्रेक रिकार्ड अच्छे से पढ़ लें, या किसी एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

बड़े नाम पर निवेश करने से बचें

अगर आप बड़ी कंपनी के नाम से आकर्षित हो कर कंपनी के स्कीम में अच्छे रिटनर्स की उम्मीद न करें. व्यक्तिगत राय, विज्ञापनों के प्रलोभन में न आएं, निवेश करने से पहले पूरी रिसर्च कर लें.

ज्यादा की उम्मीद न करें

आमतौर पर निवेशक 30 प्रतिशत से ज्यादा रिटनर्स की उम्मीद लगाए रखते हैं परंतु इतने ज्याद रिटर्नस मिलते नहीं हैं इसलिए ज्यादा रिटनर्स के न झांसे में न ही उम्मीद लगाएं. डेब्ट फंड स्कीम में लंबे समय के निवेश से आपकों 16 प्रतिशत तक के रिटर्नस प्राप्त हो सकते है.

छोटे निवेश से करे शुरुआत

आप पहली बार निवेश कर रहे हैं तो 1000 रुपए से भी शुरुआत कर सकते है. इससे आपको बाजार के उतार—चढ़ाव को समझने में काफी हेल्प मिलेगी. इसलिए निवेश के लिए बड़ी पूंजी निवेश करने का इंतजार न करें छोटी पूंजी से भी आप अच्छे रिटर्नस पा सकते है.

छोटी अवधि के लिए करें निवेश

अच्छे निवेश के लिए छोटी अवधि के लिए निवेश करना फायदेमंद हो सकता है. कम अवधि के लिए निवेश तीन से पांच साल तक की होती है. अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इक्विटी फंड स्कीम में निवेश कर सकते है.

निवेश से बचाएं टैक्स

अगर आप टैक्स बचाने के लिए दूसरे उपाय खोजते हैं तो म्युचुअल फंड में निवेश करना आपके लिए यूजफुल हो सकता है. म्युचुअल फंड में निवेश करने पर आप इनकम टैक्स पर छूट पा सकते है. इक्विटी फंड्स स्कीम में एक साल बाद मिले रिटर्नस पर छूट मिलती है और डेब्ट फंड्स स्कीम में मिले रिटर्न पर तीन साल बाद टैक्स लगता है.

ऑफर डॉक्यूमेंट को अच्छे से पढ़ें

जिस भी कंपनी के म्युचुअल फंड स्कीम में आप निवेश करना चाह रहे हैं. उसके आॅफर डॉक्यूमेंट में अच्छे से पढ़े क्योंकि ये लीगल डॉक्यूमेंट होता है. इससे आपको कंपनी की स्ट्रेटेजी और निवेश का पूरा ब्योरा पता चलेगा. इसके साथ आपको स्कीम के बारे में और भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी.

एक्पेंश रेसियो जरूर देखें

किसी भी कंपनी की स्मीम में पैसा लगाने से पहले एक्पेंश रेसियो जरूर देखे. ये एक्पेंश रेसियो सालाना आपके रिटर्नस से कंपनी लेती है. जिससे आपको मिलने वाला रिटर्न कम हो सकता है. इसलिए कम एक्पेंश रेसियो वाले कंपनी की स्कीम का चुनाव करें.

डिविडेंड ऑप्शन को कहें ना

इक्विटी फंड स्कीम में निवेश करते समय डिविडेंड आॅप्शन को न चुने. इससे आप अपनी सुविधा के अनुसार पैसा निकाल पाएंगे. साथ ही साथ एक साल बाद पैसा निकालने पर टैक्स भी नहीं लगाता.

लगातार गिर रहे स्कीम के साथ न जुड़ें

ज्यादातर निवेश बढ़ रहे शेयर को बेच देते हैं और गिर रहे शेयर के साथ बने होते है. लेकिन लंबे समय से लगातार गिर रहे शेयर के साथ ज्यादा समय तक न जुड़े रहे बल्कि समय रहते ऐसे शेयर लॉक कर दें.

अलग अलग स्कीम में करें निवेश

जोखिम रहित रिटर्नस पाने के लिए अलग अलग स्कीमों में निवेश करें. इससे आपकों मिलने वाले रिटर्नस में कम रिस्क होगा. एक ही स्कीम में सारा निवेश न करें इससे रिस्क की संभावना बढ़ जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *