Expainer : खबरपति अडानी को बर्बाद करने की विदेशी साजिश

Expainer : Hindenburg Research Report On Adani Hindi : अडानी के शेयर के रोज डूबते जा रहे हैं. शेयर बाजार में भूचाल आया हुआ है. अडानी का एफपीओ आने वाला था लेकिन उसे भी रोक दिया गया. बाजार में हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. आलम ये आ गया कि कभी फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में तीसरे पायदान रहने वाले अडानी अब टॉप टेन की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. दरअसल ये पूरा बवाल हुआ अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद लेकिन सवाल है कि आखिर इसमें हिंडनबर्ग की कंपनी को क्या फायदा होगा तो चलिए हम आपको बताते हैं कैसे एक विदेशी कंपनी की साजिश के शिकार हो गए गौतम अडानी…

Mohit Rawal
Mohit Rawal

मोहित रावल - द न्यूज़ स्टॉल में उत्तराखंड ब्यूरो हेड हैं। मोहित रावल पहाड़ की ख़बरों पर बारीक नज़र रखते हैं। ख़बरों पर नज़र के साथ पहाड़ों पर बुलट लेकर घूमना एक मात्र शौक़ है।

Articles: 56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *