4 Rs lakh Electric car in India

4 लाख रुपये में इलेक्ट्रिक कार, भारतीय कंपनी ने किया कमाल

मुंबई की स्टार्टअप कंपनी PMV इलेक्ट्रिक इन दिनों दो सीटर इलेक्ट्रिक क्वाड साइकिल (pmv car) पर काम कर रही है। यह इलेक्ट्रिक क्वाड साइकिल सस्ती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के ज़रिए कंपनी बड़े समूह पर फ़ोकस करना चाहती है। PMV Electric की इस क्वाड साइकिल EaS-E को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज में 160km की रेंज ऑफर करती है। इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 70kmph है। इस व्हीकल को फुल चार्ज होने में चार घंटे का समय लगता है। कंपनी के फाउंडर कल्पित पटेल का कहना है कि इसकी कीमत 4 लाख रुपये होगी जो जुलाई में लॉन्च किया जाना है।

PMV Electric के क्वाड साइकिल EaS-E क्वाड साइकिल की टेस्टिंग और अप्रूवल्स को लेकर फ़िलहाल ज़्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है। इस क्वाड साइकिल का फ़ाइनल प्रोटोटाइप तैयार हो चुका है।

भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार : pmv electric car

मुंबई की स्टार्टअप कंपनी PMV Electric फिलहाल अपने क्वाडसाइकिल पर जोर शोर से काम कर रही है, जिसमें दो लोगों के बैठने की जगह होगी। कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक व्हीकल फाइनल स्टोज में है जो जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रोडक्शन स्टेज में पहुँचने पर अभी वक़्त लग सकता है।

pmv electric car

PMV EaS-E इलेक्ट्रिक व्हीकल में परमानेंट मैग्नेट स्रिकोन्यूअस मोटर बेस्ट पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। इस व्हीकल को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसकी टॉप स्पीड 70kmph है जो सिंगल चार्ज में 160km का बैकअप ऑफर करेगी। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि यह मात्र चार घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इस क्वाड साइकिल की लंबाई 2915 mm, व्हील बेस 2080 mm, हाइट 1600 mm और वृथ 1157 mm है। EaS-E इलेक्ट्रिक व्हीकल का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है।

ये होंगे ख़ास फ़ीचर

EaS-E इलेक्ट्रिक व्हीकल में हाई टेनसाइल टूबूलर स्पेस फ्रेम दिया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्रंट व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है। इसमें क्वाड साइकिल के फ्रंट में डिस्क ब्रेक सिस्टम रियर टायर में ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है। यह ब्रेकिंग सिस्टम रिजनेरेटिव ब्रेकिंग ऑफर करता है। इस व्हीकल में DRL, क्रूज़ कंट्रोल, टीयरिंग माउंट कंट्रोल, LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, AC, रिमोट कीलेस एंट्री, पावर विंडो, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर मिरर, AM/FM/Bluetooth/USB, रियर व्यू कैमरा दिया गया है।

pmv electric car price

PMV EaS-E क्वाड साइकिल की सीधी टक्कर Bajaj Qute क्वाड साइकिल के साथ होगी, जिसमें ICE (इंटरनल कंबंशन इंजन) दिया गया है जिसकी कीमत 2.6 लाख रुपये (एक्स-शो रूम) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *