12 जुलाई को लॉन्च होगा Nothing Phone 1, दमदार खूबियों के साथ करेगा वनप्लस की छुट्टी

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का ऐलान कंपनी ने कर दिया है। यह स्मार्टफोन 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। नथिंग ब्रांड का यह स्मार्टफोन भारतीय समयानुसार शाम को 8:30 बजे आयोजित किया जाएगा। नथिंग कंपनी के को-फाउंडर कार्ल पेई हैं, जिन्होंने वनप्लस ब्रांड की शुरूआत की थी। नथिंग इससे पहले मार्केट में अपना वायरलेस इयरबड्स लॉन्च कर चुका है। कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि वह अपने अपकमिंग स्मार्टफोन का ट्रांसपेरेंट वेरिएंट भी लॉन्च करेगा। नथिंग के पहले स्मार्टफोन को लेकर अटकलें है कि यह वायरलेस चार्जिंग, क्वालकॉम के दमदार प्रोसेसर और स्टॉक एक्सपीरियंस Nothing OS कस्टम यूआई के साथ लॉन्च किया जाएगा।

नथिंग स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले टिपस्टर योगेश बरार ने दावा किया है Nothing Phone (1) का प्रोडक्शन भारत में होगा। कंपनी भारत स्मार्टफोन को प्रोडक्शन कर कीमत को कम रखना चाहती है।

Nothing Phone 1 India launch date
Nothing Phone 1 launch date

Nothing Phone (1) भारत में होगा प्रोडक्शन

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन 12 जुलाई को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले पॉपुल टिपस्टर योगेश बरार ने दावा किया है कि नथिंग ब्रांड के इस स्मार्टफोन का प्रोडक्शन जल्द ही भारत में शुरू होगा। नथिंग ब्रांड का यह स्मार्टफोन भारत में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Nothing Phone (1) स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में 6.55-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले में स्लिम बैजल दिए जाएगा। इसके साथ ही फोन में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होगा। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया जाएगा।

नथिंग का यह फोन 4,500mAh/5000mAh बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन को वायर और वायरलेस चार्जिंग दी जाएगी। नथिंग का यह फोन Android 12 OS पर रन करेगा। Nothing Phone (1) स्मार्टफोन के कैमरा डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो यह फोन 5G, 4G LTE, WI-Fi 6, Bluetooth 5.2, GPS, और USB Type-C पोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *