India vs bangladesh 1st ODI Highlights
- बांग्लादेश ने भारत को पहले एक दिवसीय मैच में हराया
- भारत की ओर से केएल राहुल ने लगाया अर्धशतक
- मेहदी हसन ने पलटा मैच 39 गेंद पर बनाए 38 रन
India vs bangladesh : बांग्लादेश के मेहदी हसन (Mehadi Hasan) की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत बांग्लादेश ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में रोमांचक मुक़ाबले में भारत को 1 विकेट हरा दिया है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत ने अपनी पारी की शुरुआत धीमी गति से की और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन ने भारतीय पारी की शुरुआत की है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) क्रीज पर असहज दिखे और 17 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटने वाले पहले खिलाड़ी थे।
शाकिब अल हसन ने अपना पहला शिकार रोहित शर्मा को बनाया इसके बाद विराट कोहली का विकेट गिरा। श्रेयस अय्यर ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वे बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। अय्यर 39 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गए। पांचवें नंबर पर आए केएल राहुल ने वाशिंगटन सुंदर के साथ 52 रन की साझेदारी कर भारत की पारी को स्थिर किया। सुंदर 43 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गए। शाहबाज़ अहमद बिना खाता खोले एबादोट हुसैन का शिकार बने।
A sensational tenth-wicket partnership has given Bangladesh a win to start off the series ?
#BANvIND pic.twitter.com/ot9w4r9Tx3— ICC (@ICC) December 4, 2022
केएल राहुल लगाए कुछ शानदार शॉट
इसके बाद शाकिब ने शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को जल्दी-जल्दी आउट कर मैच में पांच विकेट अपने नाम किए। भारत के ख़िलाफ़ एक मैच में पाँच विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी स्पिनर बने। केएल राहुल एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज थे जिन्होंने अर्धशतक पूरा किया और कुछ शानदार शॉट खेले। राहुल ने 70 गेंदों पर 73 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे। वे हुसैन का शिकार बने। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने 20 गेंदों पर 9 रन बनाए उन्हें भी हुसैन ने आउट किया। भारतीय टीम 41.2 ओवर कुल 186 रनों पर सिमट गई।
पहली गेंद पर बांग्लादेश को झटका
दूसरी पारी की शुरुआत में दीपक चाहर ने पहली ही गेंद पर नजमुल शंटो को वापस भेज दिया। अनामुल हक गिरने वाले थे क्योंकि सिराज ने दिन का अपना पहला विकेट लिया। लिटन दास और शाकिब ने इसके बाद वाशिंगटन सुंदर द्वारा दोनों को आउट करने से पहले बांग्लादेश की पारी को सुलझाया। दास ने 63 गेंदों पर 41 रन बनाए जबकि शाकिब ने 38 गेंदों पर 29 रन बनाए। अनुभवी महुदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश की पारी कुछ देर तक संभाला। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने 18 रन पर महमुदुल्लाह को आउट किया, इससे पहले कि अगली ही गेंद पर सिराज ने रहीम को क्लीन बोल्ड कर भारत को ड्राइवर की सीट पर वापस ला दिया।
India vs bangladesh 1st ODI Highlights
मेहंदी हसन ने पलटा मैच
पहला मैच खेल रहे कुलदीप सेन ने आफिफ हुसैन और एडाडोट हुसैन को आउट करने के लिए कुछ विकेट चटकाए क्योंकि बांग्लादेश अंतिम कुछ ओवरों में बिखर गया। इसके बाद सिराज ने हसन महमूद को आउट कर दिया। इससे पहले मेहदी हसन ने खेल का रुख पलट दिया। हसन की 39 गेंदों में 38 रनों की पारी ने बांग्लादेश को एक विकेट से मैच जीतने में मदद की और तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।