कोविड 19 : लगातार सातवें दिन छह हजार से ज्यादा मामले, कुल आंकड़ा एक लाख 58 हजार के पार पहुंचा

India witnesses highest spike in COVID-19 cases in last 24 hours ...

कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 58 हजार 333 पर आ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6566 मामले दर्ज किए गए हैं. ये लगातार सातवां दिन है जब कोरोना संक्रमितों की संख्या छह हजार से ज्यादा रही है.

कोरोना वायरस से भारत में बीते 24 घंटे के दौरान 194 मौतें भी हुई हैं और इसके साथ मौतों का कुल आंकड़ा 4531 पर जा पहुंचा है. देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहां संक्रमितों की संख्या 57 हजार छूने वाली है. अब तक पूरे देश में करीब 67 हजार से ज्यादा लोग कोरोनावायरस के ठीक हो चुके हैं.

#IndiaFightsCorona:#COVID19 India UPDATE:

▪️ Total Cases – 158333
▪️Active Cases – 86110
▪️Cured/Discharged- 67691
▪️Deaths – 4531
▪️Migrated – 1

as on May 28, 2020 till 8:00 AM pic.twitter.com/9yIsHvQhqv

— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 28, 2020

कोरोनावायरस के संक्रमण को कम करने के लिए लगाए लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को खत्म हो रहा है. इसके मद्देनजर केंद्र सरकार आगे की योजना बनाने में जुटी है. खबरों की माने तों 31 मई के बाद इस समस्या से निपटने के लिए राज्यों को अपने हिसाब से निर्णय लेने की छूट दी जा सकती है.

Photo Source – The Statesman 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *