देश में कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में कुछ राहत मिलती दिख रही है। देश में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों से ज्यादा हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 1,41,029 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 1,37,448 है।
देश में अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 2.86 लाख और मरने वालों की संख्या 8,102 हो गई है। गुरुवार को दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 1877, उत्तर प्रदेश में 480, बंगाल में 440 और राजस्थान में 238 नए मामले दर्ज किए गए। वैश्विक स्तर पर कोरोना से कुल 4 लाख 20 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 75 लाख लोक संक्रमित हैं।