देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आकड़ो के मुताबिक अब तक देश भर में 1,51,767 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 64,277 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। इन आकड़े के मुताबिक 83,232 लोग देश भर में कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 4337 लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना मुक्त राज्यों की संख्या घटकर दो रह गई है। अंडमान एवं निकोबार और मिजोरम ही दो ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना के फिलहाल कोई मरीज नही है। इधर, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में 54,758 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 16,954 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक यहां 4344 लोगों की मौत हो चुकी है।
उधर, तमिलनाडु में कोरोना के 17,728 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 9342 लोग स्वस्थ हो गए हैं। यहां 128 लोगों की अब तक मौत हो गई है। इस बीच गुजरात में कोरोना संक्रमण की संख्या 14,829 पहुंच गई है, जबकि 7,139 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। यहां 915 लोंगो की अब तक मौत हो गई है।
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले में तेजी देखी जा रही है। दिल्ली में 14,465 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 6,954 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यहां अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है।