5 Top Gangs Of Punjab

5 Top Gangs Of Punjab : पंजाब के सबसे खूंखार गैंग, सलमान खान को भी दे चुके हैं धमकी

पंजाब में गैंगवार की भेट चढ़ गया पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला… महज़ 28 साल की उम्र में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के गुर्गों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया..इस वारदात के बाद एक बार फिर ये साफ हो गया है पंजाब में गैंगस्टर का राज है जो दिन दहाड़े जिसको चाहे उसे निशाना बना सकते हैं…लेकिन ये गैंगस्टार का मकड़जाल सिर्फ पंजाब तक नहीं फैला बल्कि देश के दूसरे हिस्सों तक इन पहुंच बढ़ती जा रही है…
पिछले दो दशकों में पंजाब के गैंग्स ने एक लंबा रास्ता तय किया है। इस वक्त वहां पर 70 गैंग्स एक्टिव हैं, जिनकी जड़ें पंजाब के मालवा, दोआबा और माझा इलाकों में फैली हुई हैं.

5 Top Gangs Of Punjab

लॉरेंस विश्नोई गैंग

पंजाब में इस समय सबसे ज्यादा एक्टिव गैंग लॉरेंस विश्नोई का है इसी गैंग ने सिद्धू मूसेवाला के हत्या की जिम्मेदारी ली. गैंग का मास्टर माइंड और सरगना लॉरेंस विश्नोई है जो पंजाब के फाजिल्का में पैदा हुआ यह डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ का पूर्व छात्रव नेता भी रह चुका है. फिलहाल विश्नोई गैंग के दुनियाभर में 700 शॉर्प शूटर काम कर रहे हैं. लॉरेंस दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. ये गैंग पंजाब के मालवा, दिल्ली और राजस्थान में सक्रिय है . हाईवे पर डकैती, अवैध हथियार और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के मामलों में शामिल है. लॉरेंस विश्नोई ने जेल में बंद होने के बाद भी 2018 में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी.

जग्गू भगवानपुरिया गैंग

पंजाब के माझा इलाके में ये गैंग काफी एक्टिव है साथ ही इसे पंजाब का सबसे अमीर गैंगस्टर माना जाता है. 2011 तक जग्गू झपटमारी जैसे वारदात को अंजाम देता था लेकिन धीरे-धीरे हत्या, लूटपाट औऱ ड्रग्स तस्करी जैसे काम करने लगा. जग्गू पर 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं और वो फिलहाल पटियाला जेल में बंद है.

शेरा खुब्बन गैंग

2012 में इस गैंग का मुख्य सरगना गैंगस्टर गुरशाहिद सिंह बठिंडा में मारा गया. खुब्बन के नाम से चलाया जा रहा ये गैंग काफी खुंखार गैंग माना जाता है जो हत्या, रंगदारी और हाईवे लूट में शामिल है. इस गैंग को कुख्यात गैंगस्टर जयपाल सिंह चलाता था लेकिन पिछले साल जयपाल को कोलकाता में पंजाब और बंगाल पुलिस ने इसका एनकाउंटर कर दिया.

बंबीहा गैंग

सिद्धू मूसवाला पर इस गैंग की मदद का आरोप लगा. मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस विश्नोई और बंबीहा गैंग के बीच खूनी संघर्ष की आशंका है. इस गैंग का सरगाना दविंदर बंबीहा 2016 में एनकाउंटर में मारा गया था. मोहाली में 7 अगस्त 2021 यूथ अकाली नेता विक्रम सिंह की हत्या की जिम्ममेदारी इसी गैंग ने ली थी.

सुक्खा काहलों गैंग

सुक्खा काहलों महज़ 17 साल की उम्र ही गैंगस्टर बन गया था इसे सबसे कम उम्र का गंगस्टर माना जाता है. सुक्खा ने 15 साल तक पंजाब पर राज किया. इस गैंग पर 60 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं अकेले 48 तो सुक्खा के नाम पर ही हैं. लेकिन 2015 को फगवाड़ा में विक्की गोंडर गिरोह ने सुक्खा को मार डाला था. सुक्खा के माता-पिता अमेरिकी नागरिक थे.

पंजाब के गैंग्स के निशाने पर क्यों हैं पंजाबी सिंगर्स?

इस वक्त पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री भारत की सबसे पॉपुलर म्यूजिक इंडस्ट्री बनती जा रही है. पंजाबी सिंगर्स को आसानी से पैसा और शोहरत मिल जाती है. उगाही के लिए गैंगस्टर्स इन्हें अपने निशाने पर लेते हैं. इसके अलावा सिंगर्स की धमकी में नाम जुड़ने से गैंगस्टर्स का भी नाम बड़ा हो जाता है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले सिंगर मनकीरत औलख और परमीश वर्मा को भी जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है.

YouTube video player

गैंग्स पर काबू पाने के लिए सरकार क्या कर रही है?

पंजाब में इस वक्त 70 एक्टिव गैंग्स में करीब 500 मेंबर्स हैं। इनमें से करीब 300 जेल में बंद हैं. पंजाब की नई भगवंत मान सरकार ने गैंग्स पर लगाम लगाने के लिए एक एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया है. इसकी अगुआई एडिशनल डायरेक्टर जनरल रैंक का अधिकारी करेगा. इससे पहले पूर्व CM अमरिंदर सिंह ने भी गैंग्स पर काबू पाने के लिए पंजाब पुलिस ऑर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट का गठन किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *