लॉकडाउन में रियायत के बीच खुला शोरूम, ‘लेदर प्रोडक्ट्स’ 2 महीने में हो गए बदतर

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के ज़्यादातर देश में लॉकडाउन है या वैसी ही स्थिति है. ऐसे में शोरूम और मॉल्स बंद है. अब एक लेदर के समानों की बिक्री करने वाले शोरूम की तस्वीरें वायरल हुई हैं. यह शोरूम 2 महीने बाद खुला है.

 शोरूम की इन तस्वीरों में दिख रहा है कि उसके ज्यादातर आइटम ख़राब हो गए हैं. उसमें फंफूद लग गए हैं. बदरंग हो गए हैं और उनकी क्वालिटी जैसे अचानक से इतनी गिर गई है कि उन्हें देखकर सड़ा हुआ कहा जा सकता है.

Akibat terlalu lama tak buka kedai semasa tempoh PKP guys ? pic.twitter.com/f0laiCOHZF

— Iqbal Sheikh Ali (@IqbalSheikhAli) May 10, 2020

इन तस्वीरों को एक फेसबुक यूजर Nex Nezeum ने शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, दो महीने बाद दुकान खोलने का भी कोई फायदा नहीं. सारे सामान बेकार हो चुके हैं. इस पर लोग लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
मलेशिया में 18 मार्च से लॉकडाउन है. अब वहां थोड़ी रियायतों के साथ लॉकडाउन है, जिसमें कुछ शोरूम और दुकानें खुल रही हैं. उसी के बाद ये तस्वीरें सामने आई हैं.

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *