
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान ‘अंफन’ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया. आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंचे. हवाई अड्डे पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने ममता बनर्जी के साथ तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.
सर्वेक्षण करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के लिए 1000 करोड़ रुपये की शुरुआती मदद का ऐलान किया है. उन्होंने नुकसान का विस्तार से सर्वेक्षण करने के लिए जल्द ही केंद्र की एक टीम को राज्य में भेजने की बात कही. इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जब देश में कोरोना वायरस का संकट है, तब पूर्वी क्षेत्र में तूफान ने प्रभावित किया है…राज्य और केंद्र सरकार दोनों ने इस तूफान को लेकर तैयारी की थी, लेकिन इसके बावजूद 80 लोगों की जान हम नहीं बचा पाए हैं. इस तूफान की वजह से काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिसमें घर उजड़े हैं और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़ा नुकसान हुआ है.’
गुरुवार को ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अंफन तूफान से हुई तबाही के बाद राज्य का दौरा करने की अपील की थी. ममता बनर्जी के मुताबिक उन्होंने इतना विनाशकारी चक्रवात अब तक नहीं देखा. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. इनमें से एक में उन्होंने लिखा, ‘तूफ़ान अंफन की वजह से पश्चिम बंगाल में जो तबाही हुई है, मैं उसके दृश्य देख रहा हूं. यह मुश्किल घड़ी है. पूरा देश इस समय पश्चिम बंगाल के साथ एकजुट खड़ा है. मैं प्रदेश के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं. हालात को क़ाबू में लाने के लिए उचित प्रयास किए जा रहे हैं.’