जल्द चलने वाली हैं रेल गाड़ियां, कल से शुरू होगी बुकिंग

Indian Railways saving ₹1100 crore per year in diesel cost with ...
रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। 12 मई से भारतीय रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू करने वाला है। शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनों को चलाया जाएगा। ट्रेनों की बुकिंग कल यानी 11 मई से शुरू हो जाएगी।
12 मई से सभी ट्रेनें दिल्ली से शुरू की जाएंगी। शुरूआत में रेलवे द्वारा अभी 15 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन सभी ट्रेनों की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) पर कल शाम चार बजे से शुरू हो जाएगी।केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी। यात्रियों को चेहरा ढंकना अनिवार्य होगा और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और केवल यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी। 
वहीं, रेल मंत्रालय ने इसे लेकर एक विस्तृत योजना का निर्माण किया है। शुरुआत में कम संख्या में ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमण की जांच भी की जाएगी। ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बंगलुरू, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी। 
300 और श्रमिक ट्रेनों का होगा संचालन
इसके साथ ही भारतीय रेलवे कोरोना वायरस देखभाल केंद्रों के लिए 20,000 कोचों को आरक्षित करने के बाद उपलब्ध कोचों के आधार पर नए मार्गों पर और अधिक विशेष सेवाएं शुरू करेगा। इसके अतिरिक्त श्रमिक स्पेशल के तौर पर 300 ट्रेनों के के संचालन के लिए भी कोचों को अलग से आरक्षित किया जाएगा। 
बता दें कि लॉकडाउन के चलते रेल यातायात पूरी तरह से प्रभावित था, जो कि अब भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेकर ट्रेनों का संचालन 12 मई से शुरू करने का ऐलान किया है।
Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *