Salman Khan Death Threat : सलमान खान को जान से मारने की धमकी, कहा – मूसेवाला जैसा होगा हाल

Salman Khan Death Threat : मूसेवाला के बाद अब सलमान खान गैंगस्टर के निशाने पर हैं क्योंकि सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के नाम किसी अनजान शख्स ने धमकी भरा लेटर भेजा है. धमकी भरा लेटर बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड पर मिला. इस लेटर में सलीम और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई है दरअसल लेटर सलीम खान के बॉडीगार्ड को उस जगह मिला जहां सलीम खान मॉर्निंग वॉक के बाद बैठते हैं।

Salman Khan Death Threat

धमकी वाला लेटर जो मिला है उसमें सलमान खान औऱ सलीम खान का मूसेवाला जैसे हाल करने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले शख्स ने लिखा, सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा. सलीम खान ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी है जिसके बाद मामला दर्ज हो गया है . धमकी मिलने के मामले में मुंबई पुलिस ने चार लोगों का स्टेटमेंट दर्ज किया है. जिसमें सलीम खान, सलमान खान, अरबाज़ खान और सोहेल खान का नाम शामिल है . पुलिस बांद्रा बैंडस्टैंड के पास के एरिया की सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है. मामले में पुलिस को अभी कुछ ठोस चीज नहीं मिले हैं. धमकी वाले लेटर में G B L B लिखा हुआ था. क्या इसका मतलब गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई है, इस बात की जांच मुंबई पुलिस अभी कर रही है.

मुंबई पुलिस हुई एक्टिव

सलमान खान को धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है. सलमान जिस अपार्टमेंट में रहते हैं वहां की सिक्टोरिटी भी बढ़ा दी गई है।

अबू धाबी में है सलमान खान

सलमान खान इन दिनों अबू धाबी में हैं. वह IIFA अवॉर्ड्स 2022 को होस्ट करने के लिए वहां गए थे 4 जून को इस अवॉर्ड शो का आयोजन हुआ था जहां सलमान खान और कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स को साथ में मस्ती करते देखा गया सलमान खान ने वरुण धवन की फिल्म जुग जुग जियो के गाने नच पंजाबन पर डांस भी किया था. साथ ही उन्हें अभिषेक बच्चन के साथ बैठे हुए भी देखा गया

Tasha Choudhary
Tasha Choudhary

ताशा चौधरी द न्यूज़ स्टॉल के साथ बतौर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रही हैं। ताशा एंटरटेनमेंट की ख़बरों से जुड़ी रहती हैं। फ़िल्में और वेबसीरीज देखना ताशा की पहली पसंद है।

Articles: 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *