कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण इन दिनों सभी कलाकार सेल्फ आइसोलेशन में हैं. लेकिन घर में रहने के बाद भी सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं. इसी बीच ‘कमांडो’ एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं. अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं. पहले वीडियो में अदा शर्मा (Adah Sharma) अपनी नानी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में अदा शर्मा नानी के साथ रैम्प वॉक करती दिख रही हैं. उनका ये थ्रोबैक वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
अदा शर्मा (Adah Sharma) ने वीडियो को शेयर कर ये बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे सबसे पहले अपनी नानी से मिलना चाहेंगी. अपनी पोस्ट में अदा ने लिखा, ‘उन लोगों को टैग कीजिए, जिनसे मिलने के लिए आप लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. मेरी लिस्ट में सबसे पहला नाम मेरी नानी का है. दूसरे वीडियो में वे मुझे ‘फैशन वॉक’ सिखा रही हैं. अदा शर्मा के दोनों वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट के जरिए खूब रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने पढ़ाई खत्म करने के बाद साल 2008 में आई हॉरर फिल्म ‘1920’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. ‘1920’ की सफलता के बाद अदा शर्मा ने कई फिल्मों में अपना किरदार निभाया. ‘हंसी तो फंसी’ मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा की गल्फ्रेंड और परिणीति चोपड़ा की बहन का रोल अदा करने वाली अदा शर्मा की एक्टिंग को इस फिल्म में भी काफी सराहा गया था. इसके अलावा अदा शर्मा फिल्म कमांडो में भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं. यूं तो इन दिनों वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं, लेकिन लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.