Uttarakhand Kaun Banega Mukhyamantri : पुष्कर सिंह धामी नहीं तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री, अचानक क्यों बढ़ गई राजनैतिक सरगर्मियां

Uttarakhand Kaun Banega Mukhyamantri : बीजेपी ने पांच राज्यों में से चार राज्यों में अपना परचम लहाराया. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा औऱ मणिपुर में विरोधियों को चित करने के बाद उनके हौसले बुलंद है..लेकिन दो राज्यों में सीएम अपनी सीट नहीं बचा पाए. ऐसे में अब अटकलें तेज़ हो गईं कि क्या बीजेपी उनको फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी या नहीं…भाजपा को सबसे ज़्यादा चिंता उत्तराखंड को लेकर है जहां राज्य में तीन बार सीएम के चेहरे बदले गए..बावजूद इसके छह महीने पहले ही उत्तराखंड के सीएम नियुक्त किए गए पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट नहीं बचा पाए.

Uttarakhand Kaun Banega Mukhyamantri

इसी कड़ी में बीजेपी कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत को दिल्ली बुला लिया है। उनके दिल्ली रवाना होने से सियासी मैदान में अटकलों का दौर शुरू हो गया। हालांकि उनके प्रोटेम स्पीकर बनने के बाद से ही पार्टी में उनके कद को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी. भगत के अलावा सीएम पद को लेकर सतपाल महाराज सहित डॉ. धन सिंह रावत मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हैं।

Uttarakhand Kaun Banega CM Uttarakhand election result 2022 Pushkar Singh Dhami, Anil Baluni Ramesh Pokhriyal

मदन सिंह कौशिक भी हैं रेस में

वहीं हरिद्वार विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक इस रेस में बने हुए हैं . फिलहाल पुष्कर सिंह धामी का नाम अब भी सबसे आगे है लेकिन उनकी हार ने पार्टी के आलाकमान को फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है. होली के चलते विधानमंडल की बैठक नहीं हो सकी..अब उत्तराखंड पर्यवेक्षक 19 मार्च को देहरादून जाएंगे. जहां विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा.

बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

उत्तारखंड विधानसभा चुनाव में 70 में से 47 सीटें जीतकर बीजेपी ने जीत कर इतिहास रच दिया. बीजेपी ने वो कर दिखाया जो उत्तराखंड में अबतक नहीं हुआ था. बीजेपी को जबरदस्त जीत मिली, लेकिन हमेशा की तरह उत्तराखंड का मुख्यमंत्री ही अपना चुनाव हार गया.

यह भी पढ़ें 

Uttarakhand Ka MukhyaMantri Kaun Banega : उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के लिए राजनीति हुई तेज, दावेदारी के लिए आनन-फ़ानन में दिल्ली पहुंच रहे नेता

Uttarakhand Kaun Banega CM : पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हारे, अब कौन बनेगा मुख्यमंत्री, ये हैं दावेदार

Mohit Rawal
Mohit Rawal

मोहित रावल - द न्यूज़ स्टॉल में उत्तराखंड ब्यूरो हेड हैं। मोहित रावल पहाड़ की ख़बरों पर बारीक नज़र रखते हैं। ख़बरों पर नज़र के साथ पहाड़ों पर बुलट लेकर घूमना एक मात्र शौक़ है।

Articles: 56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *