Uttarakhand Kaun Banega Mukhyamantri : बीजेपी ने पांच राज्यों में से चार राज्यों में अपना परचम लहाराया. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा औऱ मणिपुर में विरोधियों को चित करने के बाद उनके हौसले बुलंद है..लेकिन दो राज्यों में सीएम अपनी सीट नहीं बचा पाए. ऐसे में अब अटकलें तेज़ हो गईं कि क्या बीजेपी उनको फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी या नहीं…भाजपा को सबसे ज़्यादा चिंता उत्तराखंड को लेकर है जहां राज्य में तीन बार सीएम के चेहरे बदले गए..बावजूद इसके छह महीने पहले ही उत्तराखंड के सीएम नियुक्त किए गए पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट नहीं बचा पाए.
Uttarakhand Kaun Banega Mukhyamantri
इसी कड़ी में बीजेपी कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत को दिल्ली बुला लिया है। उनके दिल्ली रवाना होने से सियासी मैदान में अटकलों का दौर शुरू हो गया। हालांकि उनके प्रोटेम स्पीकर बनने के बाद से ही पार्टी में उनके कद को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी. भगत के अलावा सीएम पद को लेकर सतपाल महाराज सहित डॉ. धन सिंह रावत मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हैं।
मदन सिंह कौशिक भी हैं रेस में
वहीं हरिद्वार विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक इस रेस में बने हुए हैं . फिलहाल पुष्कर सिंह धामी का नाम अब भी सबसे आगे है लेकिन उनकी हार ने पार्टी के आलाकमान को फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है. होली के चलते विधानमंडल की बैठक नहीं हो सकी..अब उत्तराखंड पर्यवेक्षक 19 मार्च को देहरादून जाएंगे. जहां विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा.
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
उत्तारखंड विधानसभा चुनाव में 70 में से 47 सीटें जीतकर बीजेपी ने जीत कर इतिहास रच दिया. बीजेपी ने वो कर दिखाया जो उत्तराखंड में अबतक नहीं हुआ था. बीजेपी को जबरदस्त जीत मिली, लेकिन हमेशा की तरह उत्तराखंड का मुख्यमंत्री ही अपना चुनाव हार गया.
यह भी पढ़ें