Uttarakhand Top News : उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना से 8 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। चुनाव प्रचार में जुटे राजनैतिक पार्टियों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाए। वहीं कांग्रेस ने दो पूर्व विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर का रास्ता दिखाया है। उत्तराखंड में आज की प्रमुख ख़बरें इस प्रकार हैं।
Uttarakhand Top News
Uttarakhand Corona Update : 24 घंटे में 8 मरीजों ने तोड़ा दम
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की तीसरी अब कमजोर दिखने लगी है। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 772 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 8 मरीज़ों की मौत हो गई।
कांग्रेस ने भाजपा पर किया तंज
उत्तराखंड चुनाव 2022 अंतिम चरणों में है। राज्य में 14 फ़रवरी को मतदान होने हैं। अब तक भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। इस पर कांग्रेस ने कहा कि जो घोषणा पत्र नहीं लिख सकते उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।
कांग्रेस ने दो पूर्व विधायकों को पार्टी से निकाला
कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पूर्व विधायक तस्लीम अहमद और नारायण राम आर्य को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
भाजपा के दिग्गजों ने जमकर किया प्रचार
उत्तराखंड चुनाव 2022 में भाजपा के लिए वोट मांगते हुए पार्टी के दिग्गज नेताओं ने जमकर प्रचार किया है। मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जनरल वीकेंड सिंह, पीएम मोदी ने जनसभाओं को संभोधित किया।
केजरीवाल के बयान पर भड़के भाजपा और कांग्रेस
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान ने भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में खलबली मचा दी है। अरविंद केजरीवाल वाले ने भाजपा कांग्रेस नेताओं के स्विस बैंक में पैसा जमा होने के आरोप लगाए हैं।
Uttarakhand Electricity Bill : चुनावों के बाद लगेगा बिजली का झटका, पांच प्रतिशत तक महंगा होगा बिल
औली विंटर गेम्स 2022 : जम्मू कश्मीर पहले पायदान पर
उत्तराखंड के औली में चल रहे विंटर गेम्स में मेडल्स के मामले में जम्मू कश्मीर पहले पायदान पर है।
Uttarakhand Election: 81 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे मतदान
उत्तराखंड निर्वाचन आयोग के मुताबिक 14 फ़रवरी को होने वाले मतदान में कुल 81,72,173 वोटर्स वोटिंग करेंगे। राज्य में 42,38,890 पुरुष, 39,32,995 महिला और 288 अन्य मतदाता हैं। उत्तराखंड में वोटिंग के लिए 11,697 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
Uttarakhand Borad Exam 2022 : उत्तराखंड में 20 मार्च से शुरू हो सकते हैं 10वीं की परीक्षाएं
उत्तराखंड में फिर होगी बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश और बर्फ़बारी का अनुमान लगाया है। मतदान से ठीक पहले होने वाली बारिश और बर्फ़बारी से ठंड बढ़ने की उम्मीद है।
Harish Rawat News : ‘गांव-गांव शहर-शहर हरदा’ गाने पर जमकर नाचे कांग्रेस नेता हरीश रावत