Uttarakhand Short Film Pataal Tee : उत्तराखंड में बनी शॉर्ट फिल्म ‘पताल ती’ की विदेशों में धूम, ऑस्कर की दौड़ में शामिल

Uttarakhand Short Film Pataal Tee : उत्तराखंड में बनी शॉर्ट फ़िल्म ‘पताल ती’ (Uttarakhand Short Film Pataal Tee) दुनिया के सबसे बड़ी फ़िल्म पुस्कार ‘ऑस्कर’ की दौड़ में शामिल है। कोरिया में आयोजित 39वें बुसान अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में उत्तराखंड में बनी एक शॉर्ट फिल्म का पहली बार वर्ल्ड प्रीमियर आयोजित होने वाला है। शॉर्ट फिल्म ‘Pataal Te’ को दुनियाभर की 2,548 फिल्मों में से टॉप 14 में शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह शॉर्ट फिल्म उत्तराखंड (Uttarakhand Short Film) की प्रमुख जनजाती ‘भोटिया’ (Uttarakhand Bhotia Tribe) की एक प्रचलित लोक कथा पर आधारित हैं।

बुसान फिल्म फेस्टिवल में चयन के बाद इसके फिल्म फेयर पुरस्कार (Patal Ti Flim fare) और ऑस्कर (Patal Ti Oscar) के लिए नॉमिनेडेट होनें की उम्मीद है। फ़िल्म समीक्षकों का कहना है कि अगर यह शॉर्ट फिल्म टॉप 14 में से टॉप एक में शामिल हो जाती है तो यह शॉर्ट फिल्म ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

शॉर्ट फ़िल्म पताल टी के शूटिंग के दृश्य

Studio UK13 ने बनाई पताल ती

शॉर्टफिल्म ‘पताल ती’ का निर्माण स्टूडियो यूके 13 (Studio UK13) ने किया है। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर संतोष सिंह रावत और मुकुंद नारायण है। इसमें सुदूर हिमालयी क्षेत्र के एक गांव का फ़िल्मांकन किया गया है। इसके लिए फिल्मेकर्स ने 20 दिनों तक 4500मीटर की ऊँचाई पर 300 किलोमीटर तक की पैदल यात्रा की है।

संतोष सिंह रावत बताते हैं कि फ़िल्म में शूटिंग के लिए कृत्रिम लाइटिंग का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका स्थानीय कलाकार आयुष रावत, धन सिंह राणा, कमला कंवर और भगत बुरफाल ने निभाई है। शॉर्ट फ़िल्म की सिनेमेटोग्राफ़ी का काम बिट्टू रावत और दिव्यांशु रौतेला ने किया है। यह फ़िल्म उत्तराखंड की लोक बोली के साथ-साथ स्थानीय कला को नई पहचान देती है।

शॉर्ट फ़िल्म पताल टी के शूटिंग के दौरान फ़िल्म मेकर्स

जाने-माने फिल्म-मेकर्स से मिला सहयोग

उत्तराखंड की भोटिया जनजाती पर बनी लघु फिल्म ‘पताल ती’ को पूरा करने में कई अंतराष्ट्रीय और देश के प्रमुख फ़िल्म मेकर का सहयोग मिला है। इस फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्टशन (शूटिंग के बाद का काम) में साउंड में ऑस्कर विनर रेसुल पुकुट्टी (स्लम डॉग मिलेनियर), एडिटिंग में संयुक्ता काजा (तुम्बाड़ फ़िल्म सीरीज) और पूजा पिल्लै (पाताल लोक) और कलर में ईरान के हामिद रेजाफातोरिचअन ने सहयोग किया है।

शॉर्ट फ़िल्म पताल टी के शूटिंग के दृश्य

अंतराष्ट्रीय मंचों पर दिखेगी उत्तराखंड की झलक

उत्तराखंड की लोक कथा पर बनी शॉर्ट फिल्म ‘पताल ती’ बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल दिखाई जाएगी। इसके बाद इस शॉर्ट फ़िल्म को प्रेमिओस गोया (अकादमी ऑफ पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ऑफ स्पेन), कैनेडिन स्क्रीन अवार्ड, बाफ्टा (ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आटर्स), अकादमी अवार्ड, ऑस्कर्स (अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज) जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर दिखाया जाएगा।

Uttarakhand News

Uttarakhand Election 2022 : वोटिंग के बाद भी भाजपा और कांग्रेस में जारी चुनावी रस्साकशी, प्लान बी पर जुटी दोनों पार्टियां

Uttarakhand Election 2022 : हरीश रावत (Harish Rawat News) के आरोपों पर सेना का जवाब, पोस्टल बैलेट मतदान में प्रक्रियाओं का हुआ पालन

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *