Uttarakhand School : उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के हाल तो जगजाहिर हैं। एक एक ऐसा फोटो सामने आया है जो शिक्षा विभाग के दावों की पोल खोलकर रख देता है। शिक्षा के मामले में उत्तराखंड देश में 35वें नंबर पर है। लेकिन लगता है कि राज्य की रैंकिंग पता चलने के बाद भी राज्य शिक्षा विभाग की नींद नहीं खुली है।
बच्चों तैयार कर रहे रिज़ल्ट
उत्तराखंड के सरकारी स्कूल का एक फ़ोटो खूब वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल में किस तरह काम हो रहा है उनकी तस्वीर पता चलती है। इस वीडियो से पता चलता है कि शिक्षक एक ओर फ़ोटो क्लिक करवा रहे हैं तो स्कूल के बच्चे रिज़ल्ट तैयार कर रहे हैं। यानी शिक्षक अपना काम स्कूल के बच्चों से करवा रहे हैं।
धन सिंह रावत ने दिए जांच के आदेश
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत वायरल हो रहे फ़ोटो की जांच के आदेश दिए हैं। धन सिंह रावत ने बताया कि तस्वीर देख कर पता चलता है कि स्कूल टीचर बच्चों से रिज़ल्ट तैयार करवा रहे हैं। उन्होंने भी वायरल हो रही फ़ोटो देखी और मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
Uttarakhand News :
- Uttrakhand News: Almora में गुलदार का आतंक, घास काटने गई महिलाओं पर किया हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती
- राजस्थान : कोटा में JEE की तैयारी कर रहे उत्तराखंड के छात्र ने की आत्महत्या
धन सिंह रावत ने साफ़ किया है कि इस मामले में अगर कोई ग़लत पाया जाता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं राज्य शिक्षा विभाग के महानिदेशक वंशीधर तिवारी का भी कहना है कि वायरल हो रही फ़ोटो की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।