Uttarakhand School News : उत्तराखंड में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र

Uttarakhand School News : कोरोना महामारी की तीसरे लहर में संक्रमण की घटती रफ्तार (Corona Cases in Uttarakhand) के बीच उत्तराखंड में 7 फरवरी 2022 से पहली से 9वीं तक के स्कूल (Uttarakhand School Open) खोलने का फैसला लिया गया है। सरकार ने इन कक्षाओं के लिए फिजिकली क्लास शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि, सभी आंगनबाड़ी केंद्र अगले आदेश तक बंद (Uttarakhand School News) रहेंगे।

Uttarakhand School News

इससे पहले केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि जिन जिलों में कोविड संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से कम है वे स्कूल पुनः खोलने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं लेकिन इस पर राज्य सरकारों को निर्णय लेना होगा। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि देश में महामारी की स्थित में सुधार हुआ है और कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

केंद्र ने जारी किए दिशा-निर्देश

उन्होंने कहा कि स्कूल पुनः खोलने की दिशा में सरकार का विश्वास और मजबूत हुआ है। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि 11 राज्यों में स्कूल पूरी तरह खुले हैं जबकि 16 राज्यों में ज्यादातर उच्चतर कक्षाओं में लिए स्कूल पुनः खोले गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि टीकाकरण के “व्यापक” अभियान के बाद मंत्रालय ने स्कूल पुनः खोलने के लिए दिसंबर में संशोधित दिशा निर्देश जारी किये थे।

नौ राज्यों में पूरी तरह बंद हैं स्कूल

अधिकारियों ने कहा कि नौ राज्यों में स्कूल पूरी तरह बंद हैं और सभी राज्यों में कम से कम 95 प्रतिशत शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने टीका लगवाया है। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में सौ प्रतिशत टीकाकरण पूरा कर लिया गया है।

पॉल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “महामारी की स्थिति में सुधार हुआ है। कुछ ऐसे राज्य और जिले हैं जहां स्थिति चिंताजनक है लेकिन कुल मिलाकर संक्रमण फैलने की दर में कमी आई है जो अच्छी बात है। ऐसे 268 जिले हैं जहां संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से कम है। स्पष्ट रूप से, यह जिले गैर-कोविड देखभाल की ओर कदम बढ़ा सकते हैं और और अन्य आर्थिक गतिविधियों तथा स्कूलों को पुनः खोलने पर विचार कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा, “स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय राज्य सरकारों, जिला प्रशासन को लेना है लेकिन बड़ा मुद्दा यह है कि हम अब भी यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रिया के तहत स्कूल खुलें और चलें क्योंकि हम अब भी महामारी के दौर से गुजर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें : 

Gangubai Kathiawadi Trailer Review In Hindi : गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर, भव्य सिनेमा, दमदार एक्टिंग और जानदार कहानी की झलक

Under 19 Cricket World Cup 2022 : फाइनल से पहले Virat Kohli ने टीम दिया जीत का मंत्र, इंग्लैड से है मुकाबला

PM Narendra Modi Uttarakhand Digital Rally : अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में एक साथ 56 रैलियों में गरजेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *