Uttarakhand Road Accident : अल्मोड़ा में बारातियों की कार खाई में गिरी, चार की मौत

Uttarakhand Road Accident : उत्तराखंड के अल्मोड़ा (Almora News) जिले में बारात की गाड़ी खाई में गिर गई। यह हादसा शनिवार सुबह का है, जब शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बारात बागेश्वर (Bageshwar News) से पिथौरागढ़ जिले में गई थी। इस हादसे में बारारियों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बारात लौटने के वक्त हुआ। यह हादसा अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना में हुआ।

अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे के दो पुरुष और दो महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने हादसे के बारे में जानकारी दी है कि बारात बागेश्वर ज़िले के काफलीगैर क्षेत्र के मटेला गांव से शुक्रवार को बारात पिथौरागढ़ के बेरीनाग गयी थी। शनिवार सुबह बारात में शामिल ऑल्टो कार काफलीगैर रोड पर नौगांव-बखरिया के बीच बेकाबू होकर खाई में गिर गयी। यह भी पढ़ें : How To Use E-Rupee : Central Bank Digital Currency कैसे करें इस्तेमाल, ई-रुपये क्या है और UPI से कैसे अलग है जानें सबकुछ

Uttarakhand News

Uttarakhand School : सरकारी स्कूल में रिजल्ट तैयार कर रहे बच्चे, टीचर खींचवा रहे फोटो

Uttrakhand News: Almora में गुलदार का आतंक, घास काटने गई महिलाओं पर किया हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत मौक़े पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया है। ख़बर के मुताबिक़ इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हैं। हदसे की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम भी मैके पर पहुँची और रेस्क्यू के कार्य को तेज़ी से आगे बढ़ाया। घायलों को काफलीगैर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *