Ramnagar Tiger Attack

Ramnagar Tiger Attack : रामनगर में स्कूटी सवार युवक को उठा ले गया बाघ, दोस्तों के साथ पी रहा था शराब

Ramnagar Tiger Attack : उत्तराखंड के रामनगर में नेशनल हाइवे से स्कूटी  एक युवक को बाघ उठा ले गया। वहीं उसके दो साथी बाघ के हमले में बाल-बाल बचे। खबरों की माने तो तीनों युवक जंगल किनारे हाइवे पर स्कूटी पर बैठ शराब पी रहे थे। वन विभाग के कर्मचारियों के युवक के लिए चलाए सर्च अभियान में कपड़े और मोबाइल बरामद किए हैं। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

जंगल किनारे शराब पी रहे थे तीनों

पुलिस ने बताया कि रामनगर के मोहल्ला नार्मल स्कूल खताड़ी निवासी नफीस अहमद पुत्र, इंद्रा कालोनी निवासी सूरज नेगी उर्फ रवि नेगी तथा चेप्सी उर्फ सामी स्कूटी से पनोद नाले की ओर गए थे। तीनों सड़क के किनारे जंगल में शराब पी रहे थे। इस बीच बाघ ने नफीस अहमद पर हमला कर दिया और उसे घसीटकर जंगल की ओर ले गया।

घटना के वक़्त मौजूद सड़क से गुजर रहे एक डंपर चालक ने दोनों युवकों को अपने वाहन में बैठा कर वन चौकी ले गया। युवकों ने वन कर्मियों को घटना की जानकारी दी और वन विभाग ने युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया। इससे पहले वन विभाग के कर्मचारियों ने तीनों युवकों को अंधेरे में जंगल की ओर जानें को मना भी किया था। यह भी पढ़ें : Uttarakhand BJP : हिमाचल प्रदेश के परिणाम से उत्तराखंड भाजपा में हलचल, दिल्ली में हुई हाई लेवल की मीटिंग

बढ़ रहे हैं बाघ के हमले

कार्बेट टाइगर रिजर्व और रामनगर वन प्रभाग के बीच बाघ के कमरे की कई घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। रामनगर स्थित मोहान से पनोद डेढ़ किलोमीटर के बीच में बाघ हमले कर रहा है। बीते 17 दिसंबर को भी बाघ ने एक पूर्व सैनिक को हमला कर मार डाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *