Uttarakhand News : आज छुट्टी आने वाले थे जगेंद्र सिंह लेकिन तिरंगे से लिपटा पार्थिव शरीर पहुंचा घर, बच्चों से लेकर बूढ़ों ने दी शहीद को भावभिनी श्रद्धांजलि

देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान के पार्थिव शव आज शुक्रवार को उनके आवास लाया गया। यहां उनको सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी शहीद हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान को नमन किया। हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान 20 फ़रवरी को सियाचिन में ड्यूटी के दौरान ग्लेशियर टूटने से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान 21 फ़रवरी को उनका निधन हो गया था।

हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान की निधन का समाचार मिलते ही उनके परिवार और गाँव में मातम छा गया। जगेंद्र के पिता भी सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान (रिटायर्ड) सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। शुक्रवार को शहीद का पार्थिव शव उनके देहरादून के डोईवाला स्थित कान्हरवाला में लाया गया। शहीद की अंतिम यात्रा में शहरवालों ने भारत माता जय और शहीद जगेंद्र सिंह अमर रहे के नारे लगाए। उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार स्थित घाट पर किया गया। शहीद के परिवार वालों ने बताया कि हवलदार जगेंद्र सिंह शुक्रवार को छुट्टी लेकर घर आने वाले थे।

स्कूली के बच्चों ने दी भावभिनी श्रद्धांजलि

शहीद जगेंद्र सिंह चौहान के अंतिम यात्रा के दौरान कान्हरवाला के प्राइवेट स्कूलों के छात्रों ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर फ़ुल चढ़ाते हुए अंतिम विदाई थी।

बाजार रहे बंद

देश के सर्वोच्च बलिदान देने के लिए कान्हरवाला और भनियावाला के स्थानीय व्यापारियों ने अपने दुकानें बंद रख शहीद और उनके परिवार वालों के लिए शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।

Uttarakhand News

Uttarakhand news in hindi

UKPSC Lower PCS Result 2021 : उत्तराखंड लोअर पीसीएस परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी, यहां देखें पूरी डिटेल्स

kendriya vidyalaya teacher vacancy 2022 : सरकारी नौकरी की तलाश होगी पूरी, केंद्रीय विद्यालयों के लिए निकली बंपर नौकरियां, जानें सब कुछ

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *