Uttarakhand Health System : उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में तड़पते मरीज, न डॉक्टर न ही सुविधा लेकिन मंत्री दिल्ली में करवा रहे मस्त इलाज

Uttarakhand Health System : उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों का सच किसी के आंखों से छिपा नहीं है। उत्तराखंड के मंत्री और विधायक तो दिल्ली या दूसरे महानगरों में जाकर अपना इलाज करवा लेते हैं, लेकिन राज्य के आम लोगों को हर बार इन बदहाल अस्पतालों से दो-चार होना पड़ता है। उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल की बदहाली का एक ऐसा ही मामला पत्रकार रोहित जोशी ने शेयर किया है। यह मामला हल्द्वानी शहर का है। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण और दुरस्थ जगहों पर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर क्या होगा।

पत्रकार रोहित जोशी अपने फ़ेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘सरकारी तंत्र सड़ा हुआ है और प्राइवेट तंत्र में गला रेत देने तक की लूट.. इस ‘बीमार लोकतंत्र‘ का मरीज जाए तो जाए कहां.. 8:30 बजे से हल्द्वानी के महिला अस्पताल में ओपीडी नम्बर 3 के बाहर अपनी पत्नी के साथ डॉक्टर का इंतज़ार करते करते थक गया.. कोई ये बताने वाला नहीं कि डॉक्टर साहिबा कब आएंगी.. इंतज़ार को अभिशप्त इन महिलाओं की हालत देखिए.. बिना दिखाए लौट रहा हूं.. गुस्से से भरा हूं…’

रोहित जोशी अपनी पोस्ट में आगे लिखते हैं, ‘…शायद मैं लौट भी इसलिए पा रहा हूं क्योंकि इंस्योर्ड हूं.. बाहर इलाज करा सकता हूं.. जो नहीं करा सकता वो अपने ही कथित ‘सेवकों‘ की कृपा का मोहताज है.. एक बात असल में यह भी है मसला महज़ किसी IAS या हेल्थ सैक्रेटरी की पत्नी के अहंकार भर का नहीं है जिसने पिछले दिनों दून अस्पताल की किसी डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार किया..असल में जो जहां पावर में है वो ऐसे ही बरताव करता है..’ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था : मंत्री तो इलाज करवाने दिल्ली पहुंच जाते हैं, उत्तराखंड के अस्पतालों में आम आदमी का हाल बुरा

Uttarakhand Health System

उत्तराखंड में कुछ हफ़्तों पहले ही नवनिर्वाचित सरकार ने कार्यभार संभाला है। इस सरकार की कैबिनेट मंत्री बनी रेखा आर्या इन दिनों दिल्ली एक एक निजी अस्पताल से अपना इलाज करवा रही हैं। यह जानकारी उन्होंने अपने फ़ेसबुक पेज पर एक फ़ोटो शेयर करते हुए दी है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। द न्यूज़ स्टॉल भी रेखा आर्या की सलामती के लिए दुआ करता है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री से गुज़ारिश करता है कि राज्य की गरीब जनता को सूबे के सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज मिल सके इसके लिए ज़रूरी कदम उठाएं। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड जिला सहकारी बैंक भर्ती घोटाला : दोषी अधिकारियों पर जांच, कई बड़े चेहरों होंगे बेनकाब

लेटेस्ट वीडियो : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का तोहफ़ा

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *