Uttarakhand Election Result 2022 : कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक की 70 सीटों की पूरी लिस्ट, किस सीट पर कौन जीता-कौन हारा?

Election Results Uttarakhand 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election Result 2022) के रिजल्ट आज यानी 10 मार्च 2022 सामने आ चुके हैं। उत्तराखंड में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापस आती नजर आ रही हैं। 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा ((Uttarakhand Election Result) का कार्यकाल 23 मार्च को खत्म हो रहा है। इससे पहले ही नई सरकार गठित हो जाएगी। विधानसभा चुनावों (Vidhan Sabha election results) के नतीजों से पहले अभी तक के सामने आए रुझानों में बीजेपी ने बहुमत मिलना स्पष्ट हो गया है, लेकिन रोचक बात ये है कि खटीमा सीट से उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी चुनाव हार गए हैं। वहीं, कांग्रेस व उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुआं से चुनाव हार गए हैं। पढ़िए उत्तराखंड की किस विधानसभा सीट से बीजेपी, कांग्रेस, आप व निर्दनलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है और किन उम्मीदवारों में कांटों की टक्कर चल रही है।

Uttarakhand Election Result 2022: Check Full List Of Constituency-Wise Leading Candidates

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 रिज़ल्ट : कौन सा उम्मीदवार कहां से जीता

विधानसभा सीट कौन जीता पार्टी
अल्मोड़ा मनोज तिवारी कांग्रेस
रानीपुर आदेश चौहान बीजेपी
बद्रीनाथ राजेन्द्र सिंह भण्डारी कांग्रेस
बागेश्वर चन्दन राम दास बीजेपी
बाजपुर यशपाल आर्य कांग्रेस
भगवानपुर ममता राकेश कांग्रेस
भीमताल राम सिंह कैड़ा बीजेपी
चकराता प्रीतम सिंह कांग्रेस
चम्पावत कैलाश चन्द्र गहतोड़ी बीजेपी
चौबट्टाखाल सतपाल महाराज बीजेपी
देहरादून कैन्टोनमेन्ट सविता कपूर बीजेपी
देवप्रयाग विनोद कण्डारी बीजेपी
धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार बीजेपी
धरमपुर विनोद चमोली बीजेपी
धारचूला हरीश सिंह धामी कांग्रेस
डीडीहाट विशन सिंह बीजेपी
डोईवाला बृज भूषण गैरोला बीजेपी
द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट कांग्रेस
गदरपुर अरविन्द पाण्डेय बीजेपी
गंगोलीहाट फकीर राम बीजेपी
गंगोत्री सुरेश सिंह चौहान बीजेपी
घनशाली शक्ति लाल शाह बीजेपी
हल्द्वानी सुमित हृदयेश कांग्रेस
हरिद्वार मदन कौशिक बीजेपी
हरिद्वार ग्रामीण अनुपमा रावत कांग्रेस
जागेश्वर मोहन सिंह बीजेपी
जसपुर आदेश सिंह चौहान कांग्रेस
झबरेड़ा विरेन्द्र कुमार कांग्रेस
ज्वालापुर ई. रवि बहादुर कांग्रेस
कालाढूँगी बंशीधर भगत बीजेपी
कपकोट सुरेश गढ़िया बीजेपी
कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल बीजेपी
काशीपुर त्रिलोक सिंह चीमा बीजेपी
केदारनाथ शैला रानी रावत बीजेपी
खानपुर उमेश कुमार निर्दलीय
खटीमा भुवन चन्द्र कापड़ी कांग्रेस
किच्छा तिलक राज बेहड़ कांग्रेस
कोटद्वार ऋतु खण्डूड़ी भूषण बीजेपी
लक्सर शहजाद बसपा
लालकुवां डा0 मोहन सिंह बिष्ट बीजेपी
लैन्सडौन दलीप सिंह रावत बीजेपी
लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी कांग्रेस
मंगलोर सरवत करीम अंसारी बसपा
मसूरी गणेश जोशी बीजेपी
नैनीताल सरिता आर्या बीजेपी
नानकमत्ता गोपाल सिंह राणा कांग्रेस
नरेन्द्रनगर सुबोध उनियाल बीजेपी
पौड़ी राजकुमार पोरी बीजेपी
पिरनकलियार फुरकान अहमद कांग्रेस
पिथौरागढ़ मयूख महर कांग्रेस
प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी कांग्रेस
पुरोला दुर्गेश्वर लाल बीजेपी
रायपुर उमेश शर्मा काऊ बीजेपी
राजपुर रोड खजान दास बीजेपी
रामनगर दीवान सिंह बिष्ट बीजेपी
रानीखेत प्रमोद नैनवाल बीजेपी
ऋषिकेश प्रेम चन्द अग्रवाल बीजेपी
रूड़की प्रदीप बत्रा बीजेपी
रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी बीजेपी
रुद्रपुर शिव अरोरा बीजेपी
सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर बीजेपी
सल्ट महेश जीना बीजेपी
सितारगंज सौरभ बहुगुणा बीजेपी
सोमेश्वर (अ.जा.) रेखा आर्या बीजेपी
श्रीनगर (डॉ) धन सिंह रावत बीजेपी
टिहरी किशोर उपाध्याय बीजेपी
थराली भूपाल राम टम्टा बीजेपी
विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान बीजेपी
यमकेश्वर रेनू बिष्ट बीजेपी
यमुनोत्री संजय डोभाल निर्दलीय

Uttarakhand Election Result 2022: Check Full List Of Partywise Trends & Result

उत्तराखंड चुनाव 2022 रिज़ल्ट : किस पार्टी को कितनी सीट मिली

उत्तराखंड विधानसभा सीट 2022
कौन सी पार्टी को कितनी सीट मिली
दल का नाम विजयी
बहुजन समाज पार्टी 2
भारतीय जनता पार्टी 47
निर्दलीय 2
इंडियन नेशनल काँग्रेस 19
कुल 70

यह भी पढ़ें –

Uttarakhand Kaun Banega CM : पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हारे, अब कौन बनेगा मुख्यमंत्री, ये हैं दावेदार

Uttarakhand Kaun Banega CM : पुष्कर सिंह धामी और हरीश रावत अपनी-अपनी सीट पर हारे, सत्ता पर भाजपा की वापसी तय

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *