Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) के लिए 14 फरवरी को मतदान हो चुके हैं। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीट के लिए मतदान एक चरण में हुआ, जिसमें करीब 63.37 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग में हिस्सा लिया। उत्तराखंड में एक बार फिर महिला मतदाताओं ने चुनाव में जमकर वोटिंग करते हुए पुरुष मतदाताओं को पीछे छोड़ दिया है।
वोटिंग के मामले में पुरुषों से आगे रहीं महिलाएं
उत्तराखंड चुनाव 2022 के मतदान में महिलाओं का मत प्रतिशत पुरुषों के मुक़ाबले 4.60 प्रतिशत अधिक रहा। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक़, उत्तराखंड चुनाव में कुल मतदान 65.37 प्रतिशत हुआ। उत्तराखंड की महिला मतदाताओं में से 67.20 प्रतिशत महिलाओं ने चुनाव में हिस्सा लेते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं पुरुष मतदाताओं में से सिर्फ़ 62.60 प्रतिशत पुरुषों ने ही वोटिंग किया है।
उत्तराखंड में कितने लोगों ने वोट दिया?
उत्तराखंड चुनाव आयोग के मुताबिक़, राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के लिए कुल 81,72,173 सामान्य और 94,471 सेवा मतदाता थे। सेवा मतदाता वे होतें हो चुनाव ड्यूटी और सरकारी ड्यूटी में तैनात रहते हैं। इनमें से कुल 65.37 प्रतिशत मतदाताओं यानी 53,42,462 लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया ये सभी सामान्य मतदाता हैं। इनमें सेवा मतदाता शामिल नहीं है।
उत्तराखण्ड विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान पूरे प्रदेश में 65.37% मतदान हुआ।#UttarakhandElections2022 @ECISVEEP pic.twitter.com/7Ey44nWrdi
— CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) February 16, 2022
पिछले बार के मुक़ाबले कम हुआ मतदान
उत्तराखंड में साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में 65.56 प्रतिशत मतदाताओं ने चुनाव में हिस्सा लिया। पिछले बार के मुक़ाबले इस साल मतदान 0.19 प्रतिशत कम हुआ। दिलचस्प है कि पिछले बार यानी साल 2017 में भी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया था। साल 2017 में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 68.72 और पुरुषों का 61.11% था।
corona new variant : कोरोना का नया वेरिएंट ‘डेल्टा x ओमीक्रॉन’ आया सामने, जानें कितना है ख़तरनाक
पुरुषों की वोटिंग क्यों रही कम?
उत्तराखंड में पुरुषों की वोटिंग कम रहने का एक कारण पलायन है। राज्य के अधिकतर पुरुष रोज़गार के सिलसिले में अपने घरों से दूर रहते हैं। यही कारण हैं कि चुनावों में पुरुषों की भागीदारी कम देखने को मिलती है।
Akshay Kumar Dehradun ITBP News : अक्षय कुमार ने देहरादून में ITBP जवानों के साथ खेला वॉलीबॉल
Uttarakhand Election 2022
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) के लिए राज्य में 14 फ़रवरी को एक चरण में मतदान संपन्न हो चुका है। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीट के लिए 632 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मतों की गणना 10 मार्च को होगी।
News Source – Hindustan Times