Uttarakhand Election 2022 : सेना के पोस्टल बैलेट धांधली को लेकर वायरल हो रहे वीडियो पर कुमाऊं रेजिमेंट (Kumaon Regiment) ने सफ़ाई देते हुए कहा कि यह वीडियो उनसे संबंधित नहीं है। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर करते हुए सैन्य मतदाताओं के वोट प्रभावित किए जाने का आरोप लगाया था। हरीश रावत (Harish Rawat News) के आरोपों का जवाब देते हुए कुमाऊं रेजीमेंट ने साफ़ किया कि उन्होंने मतदान प्रक्रिया का पूरा पालन किया है। वायरल हो रहा वीडियो उनसे संबंधित नहीं है।
Harish Rawat News : हरदा ने लगाया आरोप
हरीश रावत के शेयर किए वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा था कि यह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले में स्थित सेना की यूनिट का है।इस वीडियो का सज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने पिथौरागढ़ के निर्वाचन अधिकारी से जवाब मांगा।
एक छोटा #वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूंँ, इसमें एक #आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे #वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है, उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमिशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा?@UttarakhandCEO pic.twitter.com/yAd4UVPpLh
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) February 22, 2022
पिथौरागढ़ के चुनाव आयोग ने इस पर पिथौरागढ़ यूनिट और रानीखेत स्थित कुमाऊं रेजीमेंट के हेडक्वार्टर से संपर्क कर जांच रिपोर्ट मुख्य चुनाव आयोग को भेज दी है।
Uttarakhand Election 2022 : सेना ने जारी किया बयान
इस जवाब में सेना की ओर कहा गया है कि कुमाऊं रेजिमेंट के रानीखेत और पिथौरागढ़ यूनिट में पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान प्रक्रिया का पूरे नियमों के साथ पालन किया गया है। इसके साथ ही सेना ने इस वीडियो को ख़ुद से जुड़ा हुआ मानने से भी इंकार कर दिया है।
इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह वीडियो किस जगह का है इसे लेकर भी अभी जानकारी साफ़ नहीं है। आगे चलकर कुछ और तथ्य सामने आए तो जांच की जाएंगी।