उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Election 2022) के लिए मतदान हो गया लेकिन चुनावी रस्साकशी अभी भी बरकरार है। उधमसिंह नगर ज़िले के ख़टीमा के मझोला गांव में चुनावी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। फ़ायरिंग की आवाज़ सुनते ही मौक़े पर लोग पहुंच गए। लोगों ने एक आरोपित को पकड़ लिया और उसके कुछ साथी भागने में सफल रहे।
Uttarakhand Election 2022
फ़ायरिंग की घटना से ग़ुस्साए ग्रामीणों ने खटीमा-पीलीभीत मार्ग पर स्थित सत्रहमील पुलिस चौकी के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ममता बोरा ने प्रदर्शनकारियों समझाया लेकिन न मानने पर एएमपी ने लाठी चार्ज करते हुए उनको खदेड़ दिया। इस पर उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने चौकी प्रभारी जगत शाही को निलंबित कर दिया।
क्या था विवाद
मझोला गांव के हरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि चुनाव से ठीक एक दिन पहले रविवार को कुछ लोग गांव में लोगों को प्रलोभन देने के लिए आए थे। गाँव वालों ने उनका विरोध किया और वे लोगों को धमकाते हुए वहां से चले गए। मंगलवार की दोपहर कुछ लोग हरप्रीत सिंह के घर में घुसे और विरोध करने की बात पर उससे मारपीट करने लगे। हरप्रीत जैसे तैसे भागकर सत्रहमील पुलिस चौकी पहुंचा तो आरोपितों ने वहां पहुंचकर उसके साथ फिर से मारपीट की। इसके साथ ही आरोपितों ने जान से मारने के लिए उसपर फ़ायरिंग की, जिसमें उसकी जान बच गई।
पुलिस के सामने से भाग निकला आरोपित
गांव वालों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर हुई इस घटना पर पुलिस वालों ने एक्शन नहीं लिया और आरोपित पुलिस के सामने से हथियार लहराता वहाँ से आराम से निकल गया। फ़ायरिंग की घटना पर गाँव वालों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी पर धरना दिया। क़रीब चार घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद हो गई।
भाजपा नेता समेत छह पर 307 का केस दर्ज
मझोला गाँव के रहने वाले हरप्रीत सिंह की एफआईआर पर पुलिस ने भाजपा नेता अजय मौयर, रोशनबाठ, सोनू लहोरिया, विशाल पटेल, गुरप्रीत खिंडा और राहुल पटेल के खिलाफ धारा 147, 307, 323, 452, 504, 506 के तहत शिकायत दर्ज करते हुए कार्रवाई है।
Uttarakhand News
Uttarakhand News : हल्द्वानी और पौड़ी में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, चार घायल
News Source – Jagran